मनुआपुल से गौतम बुद्ध पुल तक जानेवाली सड़क की बदलेगी सूरत
Advertisement
113 करोड़ की लागत से कराया जायेगा सड़क निर्माण
मनुआपुल से गौतम बुद्ध पुल तक जानेवाली सड़क की बदलेगी सूरत बेतिया : मनुआपुल से योगापट्टी होते हुए गौतम बुद्ध पुल (रतवल) तक जाने वाली मुख्य सड़क बनेगा. सड़क निर्माण पर 113 करोड़ की लागत आयेगी. एसएच निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से कवायद अंतिम चरण में है. विभाग ने इस सड़क […]
बेतिया : मनुआपुल से योगापट्टी होते हुए गौतम बुद्ध पुल (रतवल) तक जाने वाली मुख्य सड़क बनेगा. सड़क निर्माण पर 113 करोड़ की लागत आयेगी. एसएच निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से कवायद अंतिम चरण में है. विभाग ने इस सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है.
डीपीआर को अनुमोदन के लिए सरकार को भेज दिया है. सरकार का आदेश मिलते ही पथ निर्माण विभाग निविदा की प्रक्रिया शुरू कर देगा. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा,तो इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में चालू हो जायेगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मनुआपुल से योगापट्टी, नवलपुर होते हुए गौतम बुद्ध पुल तक जाने वाली इस सड़क का निर्माण केन्द्रीय निधि से करायी जायेगी.
सड़क की कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी. वहीं सड़क के दोनों ओर फ्लैंक का निर्माण होगा. इसके अलावे इस मुख्य सड़क में आने वाले पुल-पुलियों को भी सड़क के हिसाब से चौड़ा किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से इस सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार को राशि आवंटित कर दी गयी है. विभाग भी डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज दिया है. सरकार का अनुमोदन मिलते ही निविदा के साथ-साथ सड़क निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
लौरिया विधायक ने इसी सड़क को ले उतारा था कपड़ा : मनुआपुल से योगापट्टी, नवलपुर होते हुए गौतम बुद्ध पुल (रतवल पथ) के निर्माण की मांग को लेकर करीब छह माह तक लौरिया के विधायक विनय बिहारी ने अपना कुर्ता -पाजामा पहनना भी त्याग दिया था. यह अभियान उनका काफी चर्चा में रहा.
इस पथ के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने भी केंद्रीय निधि देने का आश्वासन दिया है. विधायक के आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को राशि भी आवंटित कर कर दिया था तथा तत्कालीन पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने विधायक को वस्त्र धारण कराया था व सड़क निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया था.
बेतिया से सरिसवा भाया रामगढ़वा के रास्ते गेटवेऑफ नेपाल रक्सौल को जोड़ने वाले सड़क का कायाकल्प दिखता नजर आ रहा है. पश्चिम चंपारण जिले के सरिसवा से पिपरपाती घाट तक के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. इस सड़क का निर्माण करीब 26 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार की स्वीकृति भी मिल चुकी है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही इसका टेंडर प्रकाशित की जायेगी. उसके बाद सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement