27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनपटिया के व्यवसायी की संपत्ति होगी जब्त

बड़ी कार्रवाई . मधेपुरा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी का आदेश सीएमआर का चावल आपूर्ति नहीं करने का मामला 22 लाख से अधिक की राशि वसूली को संपत्ति जब्त करने का आदेश बेतिया : पूर्णिया में अपने चावल मिल का संचालन कर रहे चनपटिया के व्यवसायी की चल एवं अचल संपत्ति जब्त होगी. जब्ती की यह […]

बड़ी कार्रवाई . मधेपुरा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी का आदेश

सीएमआर का चावल आपूर्ति नहीं करने का मामला
22 लाख से अधिक की राशि वसूली को संपत्ति जब्त करने का आदेश
बेतिया : पूर्णिया में अपने चावल मिल का संचालन कर रहे चनपटिया के व्यवसायी की चल एवं अचल संपत्ति जब्त होगी. जब्ती की यह कार्रवाई मधेपुरा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के आदेश के आलोक में की जायेगी. जानकारी के अनुसार चनपटिया के टिकुलिया निवासी छोटेलाल प्रसाद पुर्णिया में विवेक मिनी राइस मिल चंदन नगर में चावल मिल का संचालन कर रहे थे. इस दौरान सीएमआर का चावल आपूर्ति करने के लिए इन्होंने मधेपुरा राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के साथ अनुबंध किया. अनुबंध के बावजूद श्री प्रसाद धान का उठाव कर सीएमआर का चावल आपूर्ति करने में अक्षम साबित हुए.
परिणामस्वरूप इनके विरुद्ध 27 लाख 68 हजार 712 रुपये की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर किया गया. नीलाम-पत्र पदाधिकारी ने मामले की सुनवाई करते हुए सीएमआर का बकाया राशि 18 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूलने का आदेश पारित किया है. आदेश में यह भी उल्लेख है कि यदि प्रतिवादी सहित प्रतिवादी के नजदीकी सगे संबंधी की चल -अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती कर नीलामी की जायेगी व बकाया राशि वसूल की जायेगी. इधर, मामले में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी मधेपुरा के आदेश प्रति के साथ डीएम ने बेतिया डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की बात कही है.
खाद्यान्न की कालाबाजारी करने पर दो डीलरों का लाइसेंस रद्द
बगहा. बीपीएल उपभोक्ताओं की खाद्यान्न कालाबाजारी के आरोप में दो जन वितरण दुकानदान अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है.एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रामनगर प्रखंड गुदगुदी पंचायत के दुकानदार योगेंद्र साह एवं रामअवतार उरांव की दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है. दोनों दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न कालाबाजारी करने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ा था.ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी उपलब्ध कराया था. जांचोपरांत मामला सत्य पाया गया एवं कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें