नरकटियागंज : शहर के शिवगंज मोहल्ले में दिन-दहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने नन बैंकिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक से एक लाख 23 हजार रुपये लूट लिये. लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहरते हुए पैदल ही फरार हो गये. लूट की घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे.
Advertisement
अपराधियों ने लूटे ” 1.23 लाख
नरकटियागंज : शहर के शिवगंज मोहल्ले में दिन-दहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने नन बैंकिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक से एक लाख 23 हजार रुपये लूट लिये. लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहरते हुए पैदल ही फरार हो गये. लूट की घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता घटना स्थल […]
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अपराधियों को धर-दबोचा जायेगा. बताया जाता है कि भारत फाइनेंशियल इंक्लूजर लिमिटेड के सहायक प्रबंधक सुनील कुमार शिवगंज मोहल्ले में कंपनी के एजेंट व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में आये कर्मियों ने कंपनी की कलेक्शन की गयी एक लाख 23 हजार 600 की राशि सहायक प्रबंधक के पास जमा कर दिया. सहायक प्रबंधक कलेक्शन करने के बाद वह पैसा को बाइक की डिक्की में रख दिये व बाइक से जाने लगे.
शिवगंज मोहल्ले से करीब पचास मीटर की दूरी पर ही सहायक प्रबंधक गये थे, तभी पूर्व से घात लगाये दो हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक के बल पर बाइक को रोका.
बाइक रोकते ही एक अपराधी ने सहायक प्रबंधक के कनपट्टी पर पिस्टल तान दिया तथा दूसरा बाइक को नीचे गिराकर डिक्की तोड़ दिये व डिक्की में रखे गये एक लाख 23 हजार छह सौ रुपया निकाल लिया. सहायक प्रबंधक ने भाग रहे अपराधियों का विरोध किया,तो अपराधियों नेजान मारने की धमकी दी. हालांकि शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग जब तक आते, तब तक अपराधी बगल के कोल्ड स्टोर के रास्ते पैदल ही फरार हो गये. मुहल्लेवासियों ने पुलिस को बताया कि दोनों अपराधियों में एक ने अपना मुंह बांध रखा था. जबकि दूसरा ऐसे ही था. जिनकी उम्र करीब 22 से 25 वर्ष के बीच की होगी. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हाल के दिनों में घटी लूट की घटनाएं
* 6 सितंबर 2017 को शहर के नाजनीन चौक के समीप इलाराम चौक निवासी अमित कुमार से 2 लाख की लूट
11 सितंबर 2017 को चनपटिया बड़ा चौक के समीप साठी थाना के सिंहपुर निवासी रामबालक पंडित से 92 हजार की लूट
13 सितंबर 2017 को शहर के संत ज्योसेफ स्कूल के समीप जमदार टोला निवासी मनोज कुमार से 1 लाख की लूट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement