नौतन : जलेखा खातून की गलती बस इतनी थी कि उसने मोबाइल में चल रहे अश्लील गीत बजाने से मना दिया. नतीजा उनकी पिटायी कर दी गई और छेड़खानी का भी प्रयास किया गया. मामला नौतन का है. पिटाई से घायल जलेखा खातून ने थाने पर इसकी शिकायत की है. इसके मुताबिक, बुधवार की रात करीब साढे ग्यारह बजे वह घर में सोयी थी.
इसी दौरान पड़ोस के रुस्तम, रहमतुल्लाह मिया व फैयाज मिया ने मिल कर मोबाइल पर अश्लील गीत बजाने लगे. जलेखा खातून ने जब मना किया तो सभी छेड़छाड़ पर उतारू हो गये. छेड़खानी का विरोध करने पर सभी ने उनकी पिटाई कर दी और घायल अवस्था में छोड़ फरार हो गये. पीड़िता के पति बाहर मजदूरी करते हैं. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि केस किया गया है.