24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक के खाते से 9.88 लाख हुए गायब

नौतन : प्रखंड के उत्तरबिहार ग्रामीण बैंक शाखा मंगलपुर के शाखा प्रबंधक व कर्मियों की मिली भगत से एक खाताधारक के खाते से नौ लाख अट्ठासी हजार आठ सौ बानबे रुपये गबन कर लिया गया है. राशि गबन की खबर मिलते ही खाताधारक एवं आम लोगों में सनसनी फैल गयी. पीड़ित खाताधारक मंगलपुर कला निवासी […]

नौतन : प्रखंड के उत्तरबिहार ग्रामीण बैंक शाखा मंगलपुर के शाखा प्रबंधक व कर्मियों की मिली भगत से एक खाताधारक के खाते से नौ लाख अट्ठासी हजार आठ सौ बानबे रुपये गबन कर लिया गया है. राशि गबन की खबर मिलते ही खाताधारक एवं आम लोगों में सनसनी फैल गयी. पीड़ित खाताधारक मंगलपुर कला निवासी मंकेशवर सिंह ने

नौतन थाने मे आवेदन देकर बैंककर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 338/17 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार खाताधारक के बचत खाता संख्या 1002841030061507 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मंगलपुर में संचालित है. इसमें 3/6/17 तक कुल नौ लाख अट्ठासी हजार आठ सौ बानबे रुपये थे. बताते हैं कि उक्त खाते में एक एटीएम कार्ड भी जारी की गई है. जिसका कार्ड नंबर 6070690003613576 है. बचत खाते से इस कार्ड से कभी भी राशि निकासी नहीं गई है. आरोप है कि बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से दूसरा कार्ड जारी कर पूरी राशि निकाल ली गई है. वही खाताधारक ने पुलिस को बताया कि लड़की की शादी के लिए राशि बचत कर खाते में रखी थी. जब कुछ राशि निकालने के लिए संबंधित बैंक में गये तो पता चला कि पूरी राशि निकल चुकी है. अबैध ढंग से निकाली गयी राशि को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बजार गर्म है. इधर शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि राशि उनके शाखा से नहीं निकाली गयी है. वह जांच कर पूरी जानकारी जुटाने में लगे हैं.
खाताधारक ने बैंककर्मियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
शाखा प्रबंधक ने कहा कि उनके बैंक से नहीं निकाली गयी राशि
खाताधारक ने बेटी की शादी को ले जुटायी थी राशि, थानाध्यक्ष ने शुरू की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें