बेतिया : बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के मछली लोक के समीप मंगलवार को कार व टेंपो की की भिड़ंत में गंभीर रूप से जख्मी टेंपो चालक संत सात की भी मौत हो गयी. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है. कार सवार काशी चौधरी ने मंगलवार को मौके पर ही मौत हो गयी थी.
जबकि दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे टेंपो चालक चनपटिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी संत साह मंगलवार को गांव से ही रिजर्व कर मझौलिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर जा रहा था़ उसी दौरान मछली लोग के समीप टेंपो व कार की भिड़त हो गयी़ जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे़ सभी घायलों का इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा है़