अवैध नर्सिंग होम में कराया प्रसव, थाने में किया केस
Advertisement
गौनाहा में महिला व बच्चे की मौत
अवैध नर्सिंग होम में कराया प्रसव, थाने में किया केस गौनाहा : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में संचालित अवैध नर्सिंग होम में एक महिला का प्रसव कराने के कारण जच्चा व बच्चा की मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के रूपौलिया गांव निवासी विनोद ओझइया की पत्नी पुष्पांजलि देवी बतायी गयी है. जबकि इस […]
गौनाहा : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में संचालित अवैध नर्सिंग होम में एक महिला का प्रसव कराने के कारण जच्चा व बच्चा की मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के रूपौलिया गांव निवासी विनोद ओझइया की पत्नी पुष्पांजलि देवी बतायी गयी है. जबकि इस प्रसव पीड़ित महिला को गौनाहा रेफरल अस्पताल के डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेतिया के एमजेके अस्पताल के लिए रेफर किया था. लेकिन बेतिया ले जाने के क्रम में माधोपुर गांव स्थित नर्सिंग होम संचालित करने वाली डा. रूक्साना बेगम ने उसकी प्रसव करा दी और जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी.
इसके बाद प्रसव पीड़िता के परिजन फिर उसे लेकर गौनाहा रेफरल अस्पताल लाये, जहां से डॉक्टर ने दुबारा उसे बेतिया के लिए रेफर कर दिया. दुबारा बेतिया जाने के क्रम में मां-बच्चे की मौत रास्ते में हो गयी. इस संबंध इलाज करने वाले रेफरल अस्पताल के डाॅ विकास कुमार दुबे ने बताया कि प्रसव पीड़िता को उसके परिजन रविवार को 3 बजे दिन में यहां लाये थे. जहां जांच के दौरान पता चला कि महिला के पेट में पल रहा बच्चा उल्टा व टेढ़ा है. वहीं प्रसव पीड़िता मरीज काफी कमजोर है.
उसके शरीर में खून की मात्रा कम है. बच्चा डेढ़ा व उल्टा होने के कारण उसको ऑपरेशन करके निकालना पड़ता. इसलिए बेतिया रेफर कर दिया गया. इधर ग्रामीणों ने बताया कि माधोपुर गांव में नर्सिंग होम संचालित करने वाली महिला खुद ही अंगूठा छाप है. लेकिन पैसे की लालच में अवैध कार्य करती है. जहां प्रसव के साथ बेरोकटोक ऑपरेशन भी धड़ल्ले से की जाती है. पंचायत समिति सदस्य जय बहादुर महतो ने बताया कि मृतका के परिजनों ने इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हद तो यह कि सरकार की प्रसव पीड़ित महिला की जान बचाने के लिए चलाये लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इस तरह के बेहतर सरकारी स्वास्थ्य अभियान को धत्ता बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोज ऑपरेशन व चिकित्सा कार्य जारी है.
रेफरल अस्पताल के डॉक्टर ने बेतिया किया था मरीज को रेफर
अंगूठा छाप ग्रामीण डॉक्टर संचालित कर रही नर्सिंग होम
आये दिन धड़ल्ले से हो रहे अवैध कार्य, जिला प्रशासन मौन
थाने की शरण ले मृतका के परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement