बेतिया : सर, थानेदार- इंस्पेक्टर के चक्कर में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मजबूरन घर छोड़ कर दो मासूम बच्चों के साथ बाहर रहने को मजबूर हूं. आरोपित घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. केस उठाने की बात कह धमकी दे रहे हैं. मैं विधवा हूं क्या करूं? शु्क्रवार को चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंच कर योगापट्टी की रहनेवाली विधवा महिला शोभा देवी फरियाद लगायी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने फौरन योगापट्टी थानाध्यक्ष को फोन लगाया. कहा कि योगापट्टी एसएचओ बोल रहे हैं, मैं डीआइजी बोल रहा हूं. महिला के केस में क्या कार्रवाई हो रही है.
एक माह बीत जाने के बावजूद भी क्यूं नहीं कार्रवाई नहीं हुई है? इस पर योगापट्टी थानाध्यक्ष ने इंस्पेक्टर के यहां से सुपरविजन रिपोर्ट नहीं आने की बात कही. इस पर डीआइजी ने पूछा इंस्पेक्टर कौन है? उन्हें जल्द सुपरविजन रिपोर्ट देने की बात कहे. रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई करें. वहीं मझौलिया से आयी एक पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस के महिला उसकी नाबालिग बेटी को शौच के लिए बुलाकर ले गयी व गांव के दो युवक रंजीत कुमार व संदीप कुमार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. डीआइआजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. वर्षों से डीआइजी के यहां फरियादियों की सुनवाई नहीं होने पर लोगों में निराशा थी. लेकिन डीआइजी अनिल कुमार सिंह के आने के बाद फरियादियों की सुनवाई होने लगी है. इससे आमलोगों में न्याय मिलने की आश जग गयी है. जनता दरबार में दहेज हत्या, शराब जब्ती में गलत तरीके से फंसाने, भूमि विवाद के अलावे अन्य मामले छाये रहे. डीआइजी ने सभी मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.