मोतिहारी : सुगौली थाना अंतर्गत श्रीपुर भटवलिया गांव में लड़की पक्ष वालों ने अगुआ के साथ जमकर मारपीट की. उसमें लड़की की शादी तय कराने वाली फुलमती देवी सहित उसके देवर भीखम महतो, पुत्री अनीता देवी व सुनीता देवी घायल हो गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फुलमती देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि उसने ग्रामीण शंभु महतो की पुत्री की शादी तय करायी थी. शादी के बाद लड़की विदा होकर ससुराल चली गयी.
शनिवार को शंभू महतो दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए कहा कि तुमने मेरी बेटी की शादी अच्छे घर में नहीं करायी. ससुराल वाले उससे न मिलने देते है नहीं उस विदा कर रहे है. साथ चलकर मेरी बेटी को विदा कराओ. फुलमती देवी ने गाली गलौज करने से मना किया तो शंभू महतो व उसके परिवार वालों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बचाने आये परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. उसने शंभू महतो के अलावे संतोष महतो, अमरजीत महतो, कुंति कुमारी, मालती देवी सहित न्य को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए सुगौली थाना भेजा जायेगा.