28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी प्लांट की क्षमता छह से 10 टन करने का प्रस्ताव

एचसीएल ने ग्रामीणों संग की बैठक, कहा- जनसुनवाई में रखें बात मुसाबनी : मुसाबनी कांस्ट्रेटर प्लांट की क्षमता विस्तार को लेकर 10 जून को जन सुनवाई होनी है. इसे लेकर एचसीएल प्रबंधन ने शुक्रवार को पश्चिमी मुसाबनी व उत्तरी बादिया पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. इसमें एजीएम (परियोजना) डीके […]

एचसीएल ने ग्रामीणों संग की बैठक, कहा- जनसुनवाई में रखें बात
मुसाबनी : मुसाबनी कांस्ट्रेटर प्लांट की क्षमता विस्तार को लेकर 10 जून को जन सुनवाई होनी है. इसे लेकर एचसीएल प्रबंधन ने शुक्रवार को पश्चिमी मुसाबनी व उत्तरी बादिया पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. इसमें एजीएम (परियोजना) डीके श्रीवास्तव ने कहा कि मुसाबनी कांस्ट्रेंटर प्लांट की वर्तमान क्षमता छह लाख टन से बढ़ा कर नौ लाख टन करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बंद पड़ी खदान आने वाले दिनों में खुलेंगी. इन खदानों से उत्पादित ताम्र अयस्क की पिसाई के लिए कांस्ट्रेटर प्लांट की क्षमता विस्तार की योजना है. उन्होंने सभी ग्रामीणों से 10 जून को होने वाली जन सुनवाई में अपनी बातें रखने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि खदान खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इससे क्षेत्र में खुशहाली आयेगी.
इस अवसर पर पश्चिमी मुसाबनी पंचायत के मुखिया प्रधान सोरेन ने प्लांट के लिए होने वाली जन सुनवाई सुरदा के बजाय मुसाबनी में कराने की मांग की. इस मौके पर ग्राम प्रधान गौरव किस्कू, सालखान किस्कू, उप मुखिया राज नारायण दास, सुरदा के माइंस मैनेजर परवेज आलम,सहायक प्रबंधक कमलेश सोरेन, स्वयंसेवी संस्था विद्या निकेतन के ताराकांत गोपाल,महेंद्र बैठा, पानमुनी किस्कू, लक्ष्मी कुमारी,वार्ड मेंबर कांदोनी सोरेन, दिगूराम कालिंदी,अशोक दत्ता,दुखिया मुर्मू, भवानी पातर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें