तूफान : उड़ गयीं सैकड़ों झोंपड़ियां, आम, लीची समेत खेती को नुकसान, कई जगह ठनका िगरा
Advertisement
उत्तर बिहार में आंधी-पानी से भारी तबाही, मोतिहारी में पांच मरे
तूफान : उड़ गयीं सैकड़ों झोंपड़ियां, आम, लीची समेत खेती को नुकसान, कई जगह ठनका िगरा मोतिहारी : उत्तर बिहार में रविवार की सुबह आंधी -पानी से भारी तबाही हुई है. मोतिहारी समेत उत्तर बिहार में ठनका व दीवार गिरने से दब कर 13 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 100 से अधिक लोग […]
मोतिहारी : उत्तर बिहार में रविवार की सुबह आंधी -पानी से भारी तबाही हुई है. मोतिहारी समेत उत्तर बिहार में ठनका व दीवार गिरने से दब कर 13 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. सबसे अधिक बेतिया में छह लोगों की मौत हुई है. वहीं मोतिहारी में पांच व समस्तीपुर में दो लोगों की जान चली गयी.मुजफ्फरपुर के औराई व मुरौल में मकान गिरने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
राजेुपर थाने के रानीपुर बारापोखर के पास ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान रानीपुर गांव के जियालाल राय के 56 वर्षीय पुत्र कंतलाल राय के रूप में हुई है. वह सुबह घास काटने गया था.
इसी दौरान तेज आंधी के बाद ठनका के चपेट में आ गये, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुष्टि राजेपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने की. फेनहारा थाना क्षेत्र के खानपिपरा पंचायत के कोदरिया गांव में ठनका से राम नाथ साह की 18 वर्षीया पुत्री वीणा कुमारी की मौत हो गई. तेज हवा देख वीणा अपने छत पर कपड़ा उतारने गयी थी. इसी दौरान ठनका गिरने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है. स्थानीय मुखिया बलिंदर राम ने कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रुपये दिया.कोटवा थाना क्षेत्र में ठनका से दो महिलाओं की मौत हो गयी.
कोइरगांवा में अच्छेलाल साह की पत्नी सुनीता देवी अपने बथान पर सामान को बारिश से बचाने का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान पीपल के पेड़ पर ठनका गिरा. उसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. कररिया के वैरागी टोला में चंद्रिका पासवान की पत्नी मीना देवी केरोसिन लेकर लौट रही थी. इसी
उत्तर िबहार में
दौरान
ठनका गिरने से मौत हो गयी. सीओ संजय कुमार रजनीश ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिये थाना को निर्देश दे दिया गया है. तुरकौलिया चंवर में ठनका गिरने से महिला बुरी तरह झुलस गयी. पीएचसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तुरकौलिया मध्य पंचायत के पूर्वी टोला निवासी हीरा साह की पत्नी कोशिला देवी के रूप में उसकी पहचान हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुष्टि मुखिया सुनील कुमार टाइगर ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement