मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर सीढ़ीघाट के पास गुरुवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने माॅर्निंग वाक पर निकले संवेदक जितेंद्र ठाकुर को गोली मार दी. जितेंद्र के साथ उनके मोहल्ले के ऋषि सिंह भी टहल रहे थे. जान बचा कर भागने के दौरान ऋषि सिंह गिर कर जख्मी हो गये. अपराधियों की संख्या […]
मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर सीढ़ीघाट के पास गुरुवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने माॅर्निंग वाक पर निकले संवेदक जितेंद्र ठाकुर को गोली मार दी. जितेंद्र के साथ उनके मोहल्ले के ऋषि सिंह भी टहल रहे थे. जान बचा कर भागने के दौरान ऋषि सिंह गिर कर जख्मी हो गये. अपराधियों की संख्या चार थी, जो दो बाइकों पर सवार थे.
घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल गये. स्थानीय लोगों ने घायल जितेंद्र व ऋषि को उठा कर रहमानिया नर्सिंग होम भरती कराया, जहां जितेंद्र की हालत नाजुक बतायी जा रही है. दोनों श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले के रहनेवाले हैं. उस वक्त गायत्री मंदिर के पास दर्जनों लोग थे, लेकिन किसी ने अपराधियों को घेरने की कोशिश नहीं की. फायरिंग की आवाज सुन कर लोग भागने लगे.
देखें पेज तीन भी
ठेकेदार को अपराधियों
सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार व छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. वहां से रहमानिया नर्सिंग होम पहुंच कर पुलिस ने घायलों के परिजनों से बातचीत की. वहीं घायल ऋषि सिंह का बयान दर्ज किया. उसके बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ऋषि सिंह ने पुलिस को बताया है कि बाइक सवार चारों अपराधी मोहल्ले की तरफ आये और सीढ़ीघाट के पास पहुंचते ही फायरिंग कर दी. चार-पांच राउंड गोली चलाने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी मेन रोड की तरफ भाग निकले. बाइक सवार चारों अपराधी पहचान छुपाने के लिए अपना चेहरा बांध रखे थे. घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. परिजन भी पुलिस को कुछ नहीं बता रहे. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है. अबतक की छानबीन में घटना के पीछे पैसे की लेनदेन का विवाद सामने आया है. इससे अलग भी दो-तीन बिंदुओं पर अनुसंधान चल रहा है. परिवारवाले कुछ नहीं बता रहे हैं. जितेंद्र ठाकुर के होश में आने पर उनका बयान लिया जायेगा.
पंकज कुमार रावत, सदर डीएसपी
शहर के गायत्री मंदिर सीढ़ीघाट
के पास दिया घटना को अंजाम
ठेकेदार के साथ टहल रहे ऋषि सिंह भागते समय गिरे, घायल
दो बाइक पर सवार थे चार अपराधी, बांध रखे थे चेहरा