मोतिहारी : चिरैया थाना के लालबेगिया गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. उसमें पांच लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक महिला ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर डायन का आरोप लगा मारपीट करने व मैला पिलाने के प्रयास की शिकायत दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान रामावती देवी, राजदेव सहनी, मुकेश सहनी, रम्भा देवी, सरीता कुमारी सहित अन्य हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे.
डायन का आरोप लगा मैला पिलाने का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट की. बचाने आये पुत्र को भी बेरहमी से पीटा. गरदन में रस्सी फंसा जाने मारने का प्रयास व आभूषण छीनने का आरोप लगायी है. वहीं दूसरे पक्ष के राजदेव सहनी ने पुलिस को बताया है कि कृष्णा सहनी, प्रसाद सहनी, जयश्री देवी, सुनैना देवी, मंटू कुमार, शांति देवी, चुन्नी कुमार दरवाजे पर चढ गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं बचाने आयी पत्नी व बेटी को भी पीटा. पुलिस कैंप प्रभारी एसएन शर्मा ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए चिरैया थाना भेजा जायेगा.