पहल . गांधी ग्राम पीपराडीह के विकास के लिए मिले आठ करोड़ रुपये
Advertisement
गांधी सर्किट से जुड़ेगा जीवधारा रेलवे स्टेशन
पहल . गांधी ग्राम पीपराडीह के विकास के लिए मिले आठ करोड़ रुपये पीपराकोठी : अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी को लाने के लिए केंद्र सरकार ने पहल आरंभ कर दी है. गांधी ग्राम पीपराडीह के विकास के लिए आठ करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. इस राशि से पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर गांधी जी का भव्य […]
पीपराकोठी : अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी को लाने के लिए केंद्र सरकार ने पहल आरंभ कर दी है. गांधी ग्राम पीपराडीह के विकास के लिए आठ करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. इस राशि से पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर गांधी जी का भव्य प्रतिमा स्थापित होगा. वही पीपराकोठी को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए पर्यटन भवन, गांधी म्यूजियम, पुस्तकालय, सभागार आदि का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ जीवधारा रेलवे स्टेशन को गांधी सर्किट से जोड़ा जायेगा. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह व समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रविवार को जीवधारा पहुंच कर निरीक्षण किया है.
मौके पर मंत्री श्री सिंह ने जीवधारा रेल फाटक संख्या 155 से चंद्रहिया रेल फाटक तक पक्की सड़क निर्माण कराने, स्टेशन पर छोटा शेड निर्माण, शौचालय मरम्मत, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ स्टेशन की साफ सफाई को नियमित कराने का आदेश दिया है. वही स्थानीय ग्रामीणों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग के साथ स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज को आवश्यक बताया है. ग्रामीणों के मांग पर डीआरएम श्री शर्मा ने आश्वासन में कहा कि तीन साल के अंदर यह रूट डबल लाइन मे परिवर्तित हो जायेगा.
भविष्य मे यहां वाशिंग पिट का भी निर्माण होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement