शहर के अन्य इलाकों के अवैध निर्माण की होगी जांच
Advertisement
बंदोबस्ती कागजात की जांच करेंगे एलआरडीसी
शहर के अन्य इलाकों के अवैध निर्माण की होगी जांच जिलाधिकारी को सीएस ने लिखा त्राहिमाम संदेश मोतिहारी : सिविल सर्जन ने जिला स्वास्थ्य समिति के सभी कर्मचारियों को अक्षम बताते हुए जिलाधिकारी को एक त्राहिमाम संदेश पत्र भेजा है. साथ ही कहा है कि इन कर्मचारियों द्वारा कार्य में असहयोगात्मक रवैया अख्तियार किया जाता […]
जिलाधिकारी को सीएस ने लिखा त्राहिमाम संदेश
मोतिहारी : सिविल सर्जन ने जिला स्वास्थ्य समिति के सभी कर्मचारियों को अक्षम बताते हुए जिलाधिकारी को
एक त्राहिमाम संदेश पत्र भेजा है. साथ ही कहा है कि इन कर्मचारियों द्वारा कार्य में असहयोगात्मक रवैया अख्तियार किया जाता है. इसलिए इनपर गंभीरता से विचार किया जाये. जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष जिलाधिकारी होते है.
वहीं सीएस इसके सचिव. सीएस के देखरेख में ही जिला स्वास्थ्य समिति के सभी कर्मचारी कार्य करते है. इस हैसियत से सीएस यानी पदेन सचिव ने जिला स्वास्थ्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं सह जिलाधिकारी को पत्रांक संख्या 579 दिनांक 16 मार्च 2017 के द्वारा एक त्राहिमाम संदेश पत्र भेजा है, जिसमें सीएस ने कहा है कि
जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत सभी कर्मचारी कार्य में असहयोगात्मक रवैया अपनाते है. हाल ही में राज्य स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन समिति द्वारा निरीक्षण के क्रम में भी असहयोगात्मक रवैया अपनाया है.
इसके पूर्व भी कई कार्यों में असहयोगात्मक रूख अपनाया गया. लेकिन इन लोगों को बार-बार समझाया जाता रहा कि कार्य के प्रति जिम्मेदारी समझे और कार्य में अभिरूची लाये. लेकिन उन सभी कर्मचारियों में कोई तब्दील नहीं आयी. इसके पूर्व विगत जून माह में जिला स्वास्थ्य समिति के कतिपय कर्मचारियों ने सामूहिक त्याग पत्र दिया था. फिर आकर उनलोगों के द्वारा कार्य किया जाने लगा. इस तरह के रवैये से अजीज होकर इस तरह का रूख अपनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement