मोतिहारी : शहर में चोरों का आतंक फिर बढ़ने लगा है. गायत्री नगर में दवा व्यवसायी गुड्डू कुमार के घर से दस लाख की चोरी का मामला अभी सुर्खियों में था ही, तबतक चोरों ने बलुआ टाल में सीनियर एडवोकेट डा अजय प्रसाद के घर का ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया. एडवोकेट डा अजय व उनकी पत्नी अपने बेटे से मिलने आसनसोल गये.इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ करीब डेढ लाख कैश सहित पांच लाख से अधिक का आभूषण चुरा लिया.
इतना ही नहीं टीवी सहित घर के कीमती सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पड़ोसियों की सूचना पर उन्होंने अपने रिश्तेदार को तहकीकात के लिए घर भेजा. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि घर का सभी कमरा सहित पांच आलमीरा चोरों ने तोड़ डाला है. बताया कि घर में डेढ लाख कैश व करीब चार लाख का आभूषण था. आने पर पता चलेगा कि इसके अलावे कौन-कौन से समान गायब है. इधर घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि गृहस्वामी के रिश्तेदार ने आवेदन दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.