स्कूल निर्माण में प्रधान शिक्षकों पर एक करोड़ बकाया
Advertisement
डिफॉल्टर एचएम पर दर्ज होगा प्रमाणपत्र वाद
स्कूल निर्माण में प्रधान शिक्षकों पर एक करोड़ बकाया जिप अध्यक्ष ने की कार्य-योजनाओं की समीक्षा जेइ व टीएस के प्रभार में शीघ्र सुधार का निर्देश मोतिहारी : सर्व शिक्षा विभाग के इंजीनियरिंग सेल की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में हुयी. बैठक में उत्क्रमित एवं […]
जिप अध्यक्ष ने की कार्य-योजनाओं की समीक्षा
जेइ व टीएस के प्रभार में शीघ्र सुधार का निर्देश
मोतिहारी : सर्व शिक्षा विभाग के इंजीनियरिंग सेल की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में हुयी. बैठक में उत्क्रमित एवं नवसृजित विद्यालयों की कार्यप्रगति की समीक्षा की गयी. अध्यक्ष ने विभागीय कनीय अभियंता एवं टीएस के कार्य एवं प्रभार की जानकारी लेते हुए आसपास के प्रखंडों में प्रदस्थापित कनीय अभियंताओं को संबंधित प्रखंडों का एडिशनल प्रभार देने का आदेश दिया. उन्होंने एक से अधिक प्रखंड के प्रभार पर आपत्ति जताते हुए शीघ्र ही दूसरे जेइ व टीएस को प्रभार देने का आदेश दिया. कहा कि सूची तैयार कर इस शिकायत को अविलंब दूर करें.
ताकि काम करने वाले को व्यावहारिक परेशानी नहीं हो, साथ ही कार्य की गति तेज हो सके. विद्यालयों के निर्माण के लिए स्कूल को उपलब्ध करायी गयी इसकी वर्षवार कार्य-योजना सहित सूची तैयार करने एवं कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि विद्यालयों को दी गयी राशि एवं खर्च राशि के कार्य की जांच करते हुए डिफॉल्टर के विरुद्ध कार्रवाई को तेज करें. वैसे स्कूल को चिह्नित कर संबंधित एचएम पर प्रमाण-पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि ऐसे कई विद्यालय चिह्नित की गयी है. जहां करीब एक करोड़ रुपये का निकासी के बाद भी विकास कार्य पूरा नहीं हुआ है. मामले में एचएम पर प्रमाण-पत्र वाद दर्ज के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक के स्थायी पत्ता की जानकारी जुटायी जा रही है. विद्यालयों में नयी व्यवस्था के तहत एमडीएम के माध्यम से बनायी जा रही किचेन शेड में भी गड़बड़ी पर नजर रखने का आदेश देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में सर्व शिक्षा अभियान से कई विद्यालयों में किचेन शेड का निर्माण करायी गयी है. बावजूद ऐसे कई मामले सामने आ रहे है जहां एमडीएम के तहत फिर से किचेन निर्माण को राशि भेजी गयी है. उन्होंने पूर्व की सूची से मिलान करते हुए रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्व विधायक पवन कुमार, सर्व शिक्षा अभियंत्रण सेल के अधिकारी, जेई व टीएस, निजी सचिव रामभरोस उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement