19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में आठ घर जले

मंगुरहा पंचायत के कौआहा गांव की घटना आग बुझाने गया युवक भी झुलस कर जख्मी लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख अरेराज : प्रखंड की मंगुरहा पंचायत के कौआहा गांव में रविवार की दोपहर लगी अचानक आग में आठ घर जलकर राख हो गये. वही आग बुझाने गया युवक भी झुलसकर जख्मी हो गया, […]

मंगुरहा पंचायत के कौआहा गांव की घटना

आग बुझाने गया युवक भी झुलस कर जख्मी
लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख
अरेराज : प्रखंड की मंगुरहा पंचायत के कौआहा गांव में रविवार की दोपहर लगी अचानक आग में आठ घर जलकर राख हो गये. वही आग बुझाने गया युवक भी झुलसकर जख्मी हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल भेजा गया.
अगलगी में घर में रखे कपड़ा, आभूषण, नगद सहित लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. मुखिया रिंकू शुक्ला व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना के एक घंटा बाद अग्निशामक की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची.
अगलगी की सूचना मिलते ही सीओ रघुनाथ तिवारी ने स्थल पर पहुंच कर हल्का कर्मचारी को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. मुखिया श्री शुक्ला ने बताया कि अग्निपीड़ित में भरत साह, मिथलेश साह, योगेन्द्र साह, राजू दास, दिनेश दास सहित आठ लोगों का घर जलकर राख हो गया.
सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजन तिवारी स्थल पर पहुंच कर अग्नि पीड़ितों से हाल चाल जाना. वही उपस्थित सीओ से सभी अग्नि पीड़ितों के बीच प्लास्टिक, चूड़ा-गुड़ व 25 -25 किलो राशन उपलब्ध कराने की मांग की गई. साथ ही पूर्व विधायक व सीओ द्वारा सभी अग्निपीड़ितों के बीच 9800 सौ राशि का चेक वितरण किया गया. वही आग बुझाने में सरयुग दास का पुत्र सुमंत कुमार झुलसने से जख्मी हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफरल अस्पताल भेजा गया. मौके पर शशि सिंह, राधा भगत, शम्भु तिवारी, संतोष मिश्र सहित अन्य लोग अग्नि पीड़ितों की सहायता में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें