परेशानी. 50 की जगह जिले में मिल रही 25-30 मेगावाट बिजली
Advertisement
फिर से बिजली आपूर्ति में कटौती
परेशानी. 50 की जगह जिले में मिल रही 25-30 मेगावाट बिजली मोतिहारी :गर्मी के धमक के साथ आपूर्ति में कटौती आरंभ हो गयी है. देहाती पांच उपकेंद्रों में कटौती के साथ छह से सात घंटे ब्लैक आउट रहेंगे. शहर के तीन उपकेंद्रों में ब्लैक आउट तो नहीं लेकिन कम आपूर्ति के कारण रोटेशन में बिजली […]
मोतिहारी :गर्मी के धमक के साथ आपूर्ति में कटौती आरंभ हो गयी है. देहाती पांच उपकेंद्रों में कटौती के साथ छह से सात घंटे ब्लैक आउट रहेंगे. शहर के तीन उपकेंद्रों में ब्लैक आउट तो नहीं लेकिन कम आपूर्ति के कारण रोटेशन में बिजली मिलेगी.
नये शिड्यूल के अनुसार 50
की जगह मात्र 25-30
मेगावाट बिजली ग्रिड को मिल रही है. जबकि शहर के मजुराहां उपकेंद्र को 13 और छतौनी-बेलिसराय उपकेंद्र को 10-10 मेगावाट बिजली चाहिए. फिर से नया निर्धारण आरएन स्कीम के तहत विद्युत बोर्ड द्वारा किया गया है जो 33/11 केवी सब स्टेशन पर लागू होता है.
बिजली कटौती के पीछे उत्पादन या खरीद में कमी नहीं बल्कि राजस्व वसूली में कमी इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है. विभाग का कहना है कि उपकेंद्र व फीडर वार राजस्व वसूली में वूद्धि नहीं हुई तो कटौती की सीमा बढ़ सकती है. जो गर्मी में परेशानी का कारण बनेगा. ऐसे में उपभोक्ताओं को भी राजस्व जमा कराने के प्रति जागरूक होना होगा.
बिल गड़बड़ी है बड़ी समस्या : इधर उपभोक्ता रामचंद्र प्रसाद, अमीत कुमार, रत्नेश ठाकुर सहित एक दर्जन उपभोक्ताओं ने बताया कि
उपभोक्ता समय से बिल देने को तैयार है. बशर्ते समय से बील
मिले. सबसे बड़ी समस्या है कि दो से तीन माह सामान्य बिल (संतोषजनक) मिलता है. फिर उसके बाद 40 हजार से दो लाख तक का बिल आ जाता है. ऐसे में उपभोक्ता बिल सुधार को ले परेशान रहते है. इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर विभाग दूर करे तो राजस्व वृद्धि स्वत: होगी.
राजस्व वसूली में कमी से हो रही कटौती
राजस्व वसूली में कमी के कारण बिजली कटौती हो रही है. इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ लाइन डिस्कनेक्ट किया जा रहा है. उपभोक्ताओं की शिकायत को भी विभाग प्राथमिकता के आधार पर दूर करेगी. अगर बिल गड़बड़ी में कोई कर्मी या एजेंसी दोषी पाये जाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
अजय कुमार मिश्रा,कार्यपालक अभियंता मोतिहारी
उपकेंद्र आवश्यकता आपूर्ति
मजुराहां 13 मेगावाट 5-6 मेगावाट
बेलीसराय 10 मेगावाट 3.9 मेगावाट
छतौनी 10 मेगावाट 6-7.8 मेगावाट
देहाती उपकेंद्र में आपूर्ति कटौती
उपकेंद्र आवश्यकता आपूर्ति ब्लैक आउट
अरेराज 11 मेगावाट 5-7.2 मेगा छह घंटा
चकिया 16 मेगावाट 6-12.6 मेगा छह घंटा
माधोपुर 07 मेगावाट 3-5 मेगावाट छह घंटा
कोटवा 06 मेगावाट 2-3.4 मेगा छह घंटा
बंजरिया 03 मेगावाट 1-2 मेगावाट सात घंटा
शहरी क्षेत्र के फीडरों
को रोटेशन से बिजली
33/11 केवी के सब स्टेशनों को मिला शिड्यूल
शहर के सिर्फ तीन उपकेंद्रों को चाहिए
33 मेगावाट बिजली
शहरी व देहाती उपकेंद्रों को 50 मेगावाट बिजली की जरूरत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement