मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय आइएसआइ नेटवर्क में गिरफ्तार भारतीय संदिग्धों के साथ करीब 10 लोग हैं. इसके अलावा करीब आधा दर्जन वैसे लोग हैं जो नेपाल में रहते हैं और पाकिस्तानी आइएसआइ के निर्देश पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इन सबका संरक्षणकर्ता ब्रजकिशोर गिरि उर्फ बाबा तथा गजेंद्र शर्मा है. बाबा तो अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन गजेंद्र शर्मा फरार चल रहे हैं, जिनका संबंध आदापुर, घोड़ासहन के अलावा चिरैया के कई
लोगों से जिस जांच विभिन्न जांच एजेंसियां कर रही है. गजेंद्र आदापुर बखरी का निवासी है जो घोड़ासहन में दुकान खोल गायकी का कार्य करता था. भारतीय सीमा पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार मोतीलाल पासवान, उमाशंकर पटेल और राकेश कुमार यादव को बेउर जेल से रिमांड पर लेकर एनआइए पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच में जो बात सामने आयी है उसके अनुसार मोतीलाल ने खुलासा किया है कि गिरि बाबा अपने साथ मोजाहिर अंसारी और दो नेपाली अनजान व्यक्ति को पास लाये थे, जो देखने में वेशभूषा से पुलिस लग रहे थे. बाबा उसमें से एक को जियाउल तथा दूसरे को सोमेव नाम से पुकार रहे थे. ये लोग छौड़ादानों में मिले और कानपुर में संगठन का काम करने की बात हुई थी. मामले को ले एनआइए टीम घोड़ासहन से छौड़ादानो तक दो-तीन बार जांच कर चुकी है.