उदासीनता. शहरी विकास व जिप की कई योजनाएं पूरी नहीं
Advertisement
वर्षों पूर्व लगा शिलापट्ट योजना अब तक अधूरी
उदासीनता. शहरी विकास व जिप की कई योजनाएं पूरी नहीं मोतिहारी : अधूरी विकास योजनाओं की जिला में लंबी फेहरिस्त है. इनमें शहरी विकास से लेकर जिला परिषद की ऐसी तमाम कई योजनाएं हैं जिसकी आधारशिला रखी तो गयी. लेकिन वर्षों बाद भी योजनाएं अबतक पूरी नहीं हो सकी है. मोतिहारी नगरपालिका क्षेत्र में वेडिंग […]
मोतिहारी : अधूरी विकास योजनाओं की जिला में लंबी फेहरिस्त है. इनमें शहरी विकास से लेकर जिला परिषद की ऐसी तमाम कई योजनाएं हैं जिसकी आधारशिला रखी तो गयी. लेकिन वर्षों बाद भी योजनाएं अबतक पूरी नहीं हो सकी है. मोतिहारी नगरपालिका क्षेत्र में वेडिंग जोन निर्माण उन अधूरी योजनाओं की एक प्रतिमूर्ति है. नगर भवन के सामने वेडिंग जोन निर्माण का स्थापित शिलापट्ट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. इसकी आधारशिला नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्कालीन मंत्री प्रेम कुमार ने रखी थी. तत्कालीन मंत्री उन दिनों जिला के प्रभारी मंत्री भी थे. वर्ष 2012 में जनवरी माह में मंत्री जी ने वेडिंग जोन का शिलान्यास किया. आधारशिला की तारीख भी बखूबी याद है 26 जनवरी के मौके पर पधारे जिला प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अगले ही
दिन सुबह-सुबह वेडिंग जोन की नींव रखी. योजना प्राक्कलन प्रावधान के मुताबिक भव्य शिलापट्ट लगायी गयी. आरसीसी निर्माण के बीच ग्रेनाइट का लम्बा-चौड़ा शिलापट्ट लगाया गया है. शिलापट्ट पर नींव की तारीख सहित मंत्रीजी के आलावा नप मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद तक के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं. इसके साथ ही निर्माण राशि आवंटित करनेवाली सरकारी एजेंसी स्पर तक के नाम शिलापट्ट पर अंकित हैं. आलम यह है कि आज भी वेडिंग जोन निर्माण की बाट जोह रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement