चकिया : थाना क्षेत्र के बांसघाट निवासी बलिंद्र महतो की पत्नी प्रियंका कुमारी ने बुधवार की रात्रि स्थानीय रेफरल अस्पताल में एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्ची की बड़ी-बड़ी आंखें देख लोग मां सरस्वती का रूप मान रहे हैं, तो कोई दूसरा रूप मान रहा है. प्रसव करानेवाली एएनएम रंजू सिन्हा ने बताया कि बच्ची गर्भ में उलटी दिशा में थी जिसे छोटा ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद देखा गया कि सिर बहुत छोटा है
तथा उस पर बड़ा मांसा है. बड़ी-बड़ी. आंखें जो सामान्य बच्चों से अलग तरह का है. वही बच्ची को जन्म देने वाली मां विचित्र स्वरूप के कारण सदमे में थी. उन्हें लोग ढाढ़स बंधवा रहे थे. साथ ही जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जांच करने वाले चिकित्सक डाॅ राजीव रंजन व डा आरएन मलिक ने बताया कि मां स्वस्थ है परंतु बच्ची को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. बताया कि एमसीथिलाइसिल के मस्तिष्क में विकास में त्रुटि के कारण इस तरह के बच्चे जन्म लेते हैं. इसमें बच्चे के मस्तिष्क का पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पाता है.