रक्सौल : नोटबंदी के विरोध में मंगलवार को भाकपा अंचल कमेटी व नगर कमेटी के द्वारा शहर के दो स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नगर सचिव मो हजरत के नेतृत्व में शहर के मुख्यपथ स्थित पोस्ट ऑफिस चौक के समीप धरना दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा नेता रामाकांत आजाद ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा की गयी नोटबंदी से किसान, मजदूर, युवा व देश का हर नागरिक परेशान है. मौके पर पारस प्रसाद, जमिल अंसारी, रामजी दास,
लक्ष्मी प्रसाद, संजय प्रसाद कुशवाहा, युसुफ मियां, शंभू पटवा, बिहार महिला समाज की जिला संयोजिका अनिला तिवारी, मीरा देवी, नेजाबुल नेशा, राधिका देवी, नागमनी देवी, भोला कुमार, हरी साह सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर भाकपा अंचल कमिटी के द्वारा ब्लॉक रोड स्थित कौड़िहार चौक के समीप नोटबंदी के विरोध में अंचल मंत्री श्याम बिहारी तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. मौके पर हरिकिशोर सिंह, कन्हैया पटेल, चंदन कुमार, गूड्डू चंद्रवंशी, सुशिल सिंह, राजेश चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी, दूर्गा राम, जितेन्द्र कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.