मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों व कार्यालय के प्रधानों से चल एवं अचल संपत्ति का ब्योरा मांगा है और हर हाल में 31 दिसंबर तक जिला स्थापना के शाखा में जमा कराने का आदेश दिया है.उन्होने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाहीनहींं करने की हिदयात दी है और कहा है
कि प्रपत्र में सभी सूचनाएं अंग्रेजी के बडे अक्षरों में लिखा होना चाहिए.इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीएम ने इस मामले का काफी गंभीरता से लिया है और कहा है कि किसी भी सूची में अधिकारी व कर्मचारी का नामनहीं होने पर सम्पूर्ण जिम्मेवारी कार्यालय प्रधान की होगी.चल अचल संपत्ति की विवरणी ए-4 साइज सफेद रंग के कागज पर ही प्राप्त किया जाएगा.अधिकारियों व कर्मचारियों की संपत्ति सार्वजनिक करने के उद्धेश्य से यह कार्रवाई हो रही है.