पीपराकोठी : करीब दो माह पूर्व चोरी हुई बोलेरो की बरामदगी के लिए वाहन के मालिक जीवधारा निवासी मोहम्मद अली अकबर ने एसपी, पुलिस महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र से गुहार लगायी है. मोहम्मद अकबर ने दिये आवेदन में बताया है कि पिछले 13 अक्तूबर को रात्रि में मेरे जीवधारा स्थित आवास से अज्ञात चोरों ने बोलेरो नंबर बीआर05पी/3078 की चोरी कर ली. इस संबंध में स्थानीय थाना में कांड संख्या 156/16 दर्ज हुआ.
सैकड़ों ग्रामीण थाना परिसर में 15 नवंबर को धरना-प्रदर्शन भी किये, जिसमें पूर्व थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार द्वारा 15 दिनों के अंदर वाहन की बरामदगी का आश्वासन देकर धरना को समाप्त कराया गया था. बावजूद आज तक वाहन की बरामदगी नहीं हो सकी है. वहीं जीवधारा मलाही टोला निवासी सत्यनारायण सहनी ने भी एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में श्री सहनी ने कहा है कि दहेज में बाइक की खातिर मेरी पुत्री को ससुराल वालों ने तीन दिसंबर को हत्या कर शव को गायब कर दिया और आज तक पुलिस ने शव की बरामदगी नहीं कर सकी तथा हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.