मोतिहारी : बिहार में भाजपा एमएलसी बबलू गुप्ता से अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी है. भाजनाएमएलसी ने मामले की खबर स्थानीय थाना को दे दी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिकपूर्वी चंपारण से भाजपा एमएलसी बबलू गुप्ता को गोपालगंज का डान बता रंगदारी के लियेफोन किया गया और उनसे बीस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी.साथ ही ऐसानहींकरने पर उन्हेंजान से मारने की धमकीभी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गौर हो कि इससे पहले जदयू नेता श्याम रजक से भी बीस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा चुकी है.