रक्सौल : मंगलवार की रात से पछुआ हवा के साथ ठंड ने अपना कहर बढ़ा दिया है. जिसके कारण बुधवार की सुबह काफी ठंड रही. वहीं पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुये. ठंड के कारण सुबह-सुबह कोहरा काफी अधिक था. जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी. वही ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया गया है. मौमस पुर्वानुमान विभाग की माने तो बुधवार की सुबह में रक्सौल व इसके आस-पास के इलाके में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जबकि दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में मौसम इसी प्रकार का बने रहने की संभावना है. इन सब के बीच राहत की बात यह है कि इस सप्ताह में तापमान 10 डिग्री से कम नहीं होगा. फिर भी इस मौसम को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चिकित्सक काफी संवेदनशील मान रहे है. पीएचसी प्रभारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने कहा कि इस मौमस में हल्की सी लापरवाही परेशान कर सकती है. ऐसे में एहतिहात बरतने की जरूरत है. पूरे बदन का कपड़ा, कभी भी ठंड को कमजोर न समझे.