मोतिहारी : बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों का वायरल तेजी से फैलता है. इस मौसम में बच्चों में वायरल बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है. जरूरत उन्हें इस मौसम में वायरल से बचा कर रखने की है. बच्चों में मुख्य रूप से दो प्रकार के संक्रामक वायरल इस मौसम में फैलता है. राइनों वायरस तथा रोटा वायरस इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के मरीजों को इन वायरलों से बचना चाहिए.
Advertisement
बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा, रखें ध्यान
मोतिहारी : बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों का वायरल तेजी से फैलता है. इस मौसम में बच्चों में वायरल बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है. जरूरत उन्हें इस मौसम में वायरल से बचा कर रखने की है. बच्चों में मुख्य रूप से दो प्रकार के संक्रामक वायरल इस मौसम में फैलता है. राइनों वायरस […]
राइनो वायरस : राइनो वायरस में मुख्य रूप से सर्दी-खासी एवं बुखार होता है. साथ ही साथ शरीर में दर्द का होना, नाक से पानी गिरना, आंखों से पानी गिरना, सिर में दर्द, बुखार का होना आम बात है.
रोटा वायरस : इस वायरस के तहत बच्चों में कै एवं दस्त होते हैं. यह वायरल अमूमन एक साल के बच्चों में अधिक पाया जाता है.
उपाय : शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ विजय का कहना है कि यदि राइनो वायरल में बच्चों को जो लक्षण दिखाई पेड़े तो बच्चे को पारासीटामोल नामक टेबलेट का प्रयोग शुरू कर देना चाहिए. यदि तीन दिनों तक ठीक नही हो तो चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए. साथ ही साथ मां का दूध पिलाते रहे. उसे वर्जित करने की आवश्यकता नहीं है.
उसी तरह रोटा वायरल में भी मां का दूध पिलाने से बच्चों को वंचित न करें. यदि बच्चे को कै-दस्त अधिक हो तो गुनगुने पानी में ओआरएस का घोल दें. इससे बच्चे कुपोषण के शिकार नहीं हो सकते हैं.
ब्लड प्रेशर व डायबिटीज : सदर अस्पताल के फिजिशियन डाॅ अशोक कुमार देवकुलियार ने कहा कि बदलते मौसम में इन बीमारियों से ग्रसित लोगों से मौसम के अनुसार टहलने का समय चेंज कर दे. नियमित टहले, समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराते रहे. समय पर दवा ले तथा ताजा भोजन का सेवन करें.
कान, नाक व गले की करें सफाई : इएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ रिशांक किशोर का कहना है कि इस बदलते मौसम में सीधा चेहरे पर हवा नही लगनी चाहिए, नंगे पैर घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, धुल से भी अलग रहना चाहिए. अन्यथा संक्रमण रोग से संक्रामित हो सकते हैं. नतीजतन कान, आंख और गला में कई तरह के संक्रमण रोग फैल सकते है.
बच्चों में राइनों व रोटा वायरल का होता है फैलाव
ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के मरीज भी समय पर कराएं चेकअप
कान, नाक व गले की करें सफाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement