छह माह बाद भी नहीं मिला जब्त वाहन
Advertisement
एक ही वाहन के दो दावेदार दोनों को रिलीज आॅर्डर
छह माह बाद भी नहीं मिला जब्त वाहन अरेराज : संग्रामपुर थाना के इजरा गांव से चोरी गये वाहन के जब्त होने तथा कोर्ट से रिलीज आदेश के पांच माह बीतने के बाद भी वाहन मालिक को वाहन नहीं मिला. वाहन मालिक विजय कुमार मिश्र ने बताया कि 28 मार्च को दरवाजे से पिकअप गाड़ी […]
अरेराज : संग्रामपुर थाना के इजरा गांव से चोरी गये वाहन के जब्त होने तथा कोर्ट से रिलीज आदेश के पांच माह बीतने के बाद भी वाहन मालिक को वाहन नहीं मिला. वाहन मालिक विजय कुमार मिश्र ने बताया कि 28 मार्च को दरवाजे से पिकअप गाड़ी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसका नंबर बीआर 05जीए/ 1494 था. मामले को ले अज्ञात चोरों के विरुद्ध संग्रामपुर थाना में कांड संख्या 37 /16 दर्ज कराया गया था.
18 जून को थाना से सूचना मिली की आपकी गाड़ी बरामद हो गई है. थाना पहुंचा तो आइओ द्वारा डीटीओ कार्यालय से गाड़ी वेरिफिकेशन कराने की बात कहीं गयी. डीटीओ कार्यालय से वेरिफिकेशन के बाद 22 जून को कोर्ट में कागज भेजा गया. जहां कोर्ट द्वारा 24 जून को गाड़ी रिलीज करने का आदेश दिया गया. आदेश मिलने के बाद से आज तक थाना का चक्कर लगा रहा है, लेकिन थाना द्वारा मेरी गाड़ी रिलीज नहीं किया गया. वही जब्त गाड़ी भी थाने में नहीं है.
जब्त गाड़ी पर अंकित था दूसरा नंबर : संग्रामपुर थाना द्वारा डीटीओ कार्यालय भेजी गई पत्र के अनुसार गाड़ी पर बीआर22क्यू /0558 अंकित था. वही गाड़ी के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पुराना नंबर को हटाकर दूसरा नंबर ठोका गया है, जबकि गाड़ी बरामदगी के समय जो कागजात मिले थे .उस समय यूपी व बेतिया के रजिस्ट्रेशन नंबर के कागजात थे.
एक ही गाड़ी के दो मालिक: संग्रामपुर थाना में बरामद गाड़ी पर दो वाहन मालिक ने अपना-अपना दावा किया तो थाना पुलिस द्वारा दोनों वाहन मालिक के कागजात का डीटीओ कार्यालय से सत्यापन कराया गया .सत्यापन में गाड़ी के दोनों मालिक का कागजात सत्य पाया गया.
दोनों वाहन मालिकों ने कोर्ट में किया दावा : डीटीओ कार्यालय से सत्यापन के बाद दोनों वाहन मालिक ने कोर्ट में गाड़ी पर दावा किया. कोर्ट द्वारा थाना से दोनों पर रिपोर्ट मांगी गई. तब थाना द्वारा दोनों के पक्ष में रिपोर्ट दी गयी. इसके बाद कोर्ट द्वारा दोनों गाड़ी मालिक को गाड़ी रिलीज करने का निर्देश दिया गया. वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement