22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निश्चय यात्रा में बोले नीतीश, हम कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं

मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में निश्चय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने काम का ब्यौरा दिया और कहा कि बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, मेरे काम किसी को नहीं दिखता मेरे खिलाफ तीखे शब्दों का प्रयोग किया जाता है. […]

मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में निश्चय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने काम का ब्यौरा दिया और कहा कि बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, मेरे काम किसी को नहीं दिखता मेरे खिलाफ तीखे शब्दों का प्रयोग किया जाता है.

केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कई वादे किये लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. किसानों से किया वादा केंद्र सरकार को पूरा करना चाहिए. बिहार में शराबबंदी को लेकर कई सवाल खड़े हुए लेकिन आकड़े बताते हैं कि इससे कई फायदा हुआ है. शराबबंदी के कारण दूध, पेड़ा, मट्ठा, पनीर की बिक्री में इजाफा हुआ. 7 महीनों में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. अपहरण की घटनाओं में भी 56 फीसदी कमी है.
नीतीश ने विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हम कहने में नहीं काम करने में भरोसा रखते हैं. युवा पीढ़ी में आज काफी संभावनाएं हैं. हमने कुशल युवा कार्यक्रम चलाया है. शराबबंदी को लेकर सबको सजग रहने की जरूरत है. हमारी योजनाएं सर्वभौमिक हैं. भले ही हमारे काम किसी को नजर ना आते हों लेकिन मैं केंद्र की अच्छी योजनाओं का स्वागत करता हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें