मोतिहारी : रेल खंड पर सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने बुधवार को सवारी गाड़ी के दो यात्रियों को नशा खिला लूट लिया. सूचना पर नशा खुरानी के शिकार दोनों यात्री को 55211 मुजफ्फरपुर-गोरखपुर सवारी ट्रेन से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उतारा गया. जहां रेल पुलिस ने दोनों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
आठ धंटा चिकित्सीय उपचार के बाद भी देर शाम तक दोनों रेल यात्री को होस नहीं आया है. घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष एके मिश्रा ने बताया कि उनके पास से किसी तरह की आईडी प्रुफ या अन्य कागजात नहीं मिलने के कारण पहचान भी नहीं हो पायी है. दोनों के होस में आने के बाद ही घटना की जानकारी मिल पायेगी.