28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट से 14 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

टुल्ला हत्याकांड मोतिहारी : केरोसिन व्यवसायी टुल्ला उर्फ श्यामबाबू प्रसाद की हत्या मामले में न्यायालय ने 14 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया है. पुलिस के अनुसार इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. व्यवसायी टुल्ला की हत्या 22 सितंबर की देर शाम पतकी बाबा मजार के पास अपराधियों ने कर दी थी, जिसमें करीब […]

टुल्ला हत्याकांड

मोतिहारी : केरोसिन व्यवसायी टुल्ला उर्फ श्यामबाबू प्रसाद की हत्या मामले में न्यायालय ने 14 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया है. पुलिस के अनुसार इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. व्यवसायी टुल्ला की हत्या 22 सितंबर की देर शाम पतकी बाबा मजार के पास अपराधियों ने कर दी थी, जिसमें करीब 19 लोगों को मृतक के भाई रामबाबू द्वारा आरोपित किया गया था. आरोपितों में शंभू प्रसाद पूर्व से जेल में है. उनकी पत्नी, पिता बैजू प्रसाद व राकेश जेल जा चुके है. कोर्ट के निर्देश के आलोक में रोहित कुमार पिता शंभू प्रसाद, अमीरी लाल गांधी नगर, सुरेश कुमार अमलापट्टी, अविनाश कुमार गांधी नगर, मदन प्रसाद, प्रभु प्रसाद अमलापट्टी, राजेश राम, संजय कुमार, विजय कुमार बनियापट्टी, विश्वनाथ प्रसाद पंचमंदिर, मंटू व विक्की पंचमंदिर, रवि कुमार गांधी नगर, लालबाबू प्रसाद बरियारपुर आदि के नाम शामिल है, जिनके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.
बारिश में खपरैल घर गिरा, एक की मौत: घोड़ासहन ़ थाना क्षेत्र के बरवा कला कचहरिया टोला में खपरैल मकान बारिश में गिरने से 58 वर्षीय जाहीर हुसैन की मौत घटना स्थल पर ही दब कर हो गयी. जाहीर हुसैन के साथ सोये उनके दो पोते साहील आलम(12) तथा सरफराज आलम (10) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद मलवे से दोनों को निकालकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है. घटना बुधवार की देर रात लगभग दस बजे की बतायी गयी है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, बीडीओ अलाउदीन अंसारी, मुखिया पति कुस कुमार, मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने लिखित रूप से दुर्घटना का मामला बताया है.
तथा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें