निविदा की प्रक्रिया पूरी, वेपर लगाने का निर्देश
Advertisement
एलइडी लाइट से जगमग होगा शहर
निविदा की प्रक्रिया पूरी, वेपर लगाने का निर्देश शहर में एलइडी लाइट लगाने के लिए इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. तीन साल से निविदा के पेच में अटकी इस योजना को धरातल पर उतारने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नप प्रशासन ने एजेंसी का चयन करते हुए एलइडी लाइट […]
शहर में एलइडी लाइट लगाने के लिए इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. तीन साल से निविदा के पेच में अटकी इस योजना को धरातल पर उतारने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नप प्रशासन ने एजेंसी का चयन करते हुए एलइडी लाइट लगाने को कार्यादेश जारी किया है.
मोतिहारी : अंधेरी रात में शहर का नजारा अलग होगा. अब यहां की हर गली-मुहल्ले एलइडी बल्ब की दूधिया प्रकाश से जगमग होगी. शहरवासियों की एलइडी बल्ब लगाने की वर्षों पुरानी उम्मीद जल्द ही पूरी होगी. निविदा की पेंच में फंसी एलइडी बल्ब का मामला विभाग से मिले मार्ग दर्शन के बाद सुलझ गया है. नप प्रशासन ने एलइडी बल्ब की निविदा संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए चयनित एजेंसी को वेपर लगाने का निर्देश जारी किया है. प्लान के मुताबिक एलइडी बल्ब मुख्य पथ सहित सभी वार्ड में लगाने की योजना है. बताया जाता है कि शहर के सभी पोल पर एलइडी वैपर लगाये जायेंगे. जरूरत पड़ी तो एक पोल पर दो बल्ब भी लगाये जायेंगे.
25 व 40 वाट के लगेंगे बल्ब: एलइडी वेपर में दो तरह के पावर के बल्ब लगाये जायेंगे. वेपर के 25 एवं 40 वाट के बल्ब लगाने की स्वीकृति संबंधित एजेंसी को दी गयी है. 25 वाट के लिए प्रत्येक वेपर 12 सौ एवं 40 वाट क्षमता के लिए 17 सौ रुपये प्रतिदर की राशि एजेंसी को मिलेगी.
बिजली पोल पर लगेगा वेपर
एलइडी वेपर मुख्य पथ सहित वार्ड के सभी बिजली पोल पर लगाये जायेंगे. जरूरत पड़ी तो एक बिजली पोल पर दो वेपर भी लगायी जा सकती है. चयनित एजेंसी पहले वेपर लगायेगी और फिर उसका आसपास के लोगों से सत्यापन कर कागज कार्यालय को उपलब्ध करायेगी. जिसके बाद ही राशि का भुगतान होगा.
निविदा के पेच में लटका था मामला: नगर परिषद् क्षेत्र में एलइडी बल्ब लगाने की योजना तीन साल से लटका हुआ था. कभी पदाधिकारी का स्थानांतरण तो कभी वित्तीय प्रभार के पेंच में मामला अटका रहा. निविदा को लेकर विभाग से मागदर्शन भी मांगा गया. पार्षद भी मामले को लेकर सदन में लगातार शिकायत दर्ज करा चुके हैं.
एजेंसी चयनित, कार्यादेश जारी:
एलइडी लगाने को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नप प्रशासन ने एजेंसी का चयन करते हुए एलइडी बल्ब लगाने का कार्यादेश भी जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एलइडी बल्ब लगाने का टेंडर शहर के गायत्री इलेक्ट्रिक को मिला है. निविदा में सबसे कम दर पर आइएसआइ मार्का का एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने की शर्त्त पर संबंधित एजेंसी के साथ नप का एग्रीमेंट हुआ है.
एजेंसी का चयन करते हुए एलइडी बल्ब लगाने का कार्यादेश दिया गया है. शीघ्र ही मुख्य पथ सहित गल्ली-मुहल्लों में एलइडी वेपर लगाये जायेंगे.
महेश्वर प्रसाद सिंह, ईओ, नप मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement