17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

नमन. मधेसी आंदोलन का एक साल पूरा एक सप्ताह तक शहीद दिवस मनाने का निर्णय रक्सौल : वर्ष 2015 में नेपाल के तराई इलाकों में हुए मधेस आंदोलन के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. मधेस आंदोलन के क्रम में सैकड़ों मधेसियों सहित पुलिस कर्मियों की मौत हुयी थी. इसी की याद में बुधवार की […]

नमन. मधेसी आंदोलन का एक साल पूरा

एक सप्ताह तक शहीद दिवस मनाने का निर्णय
रक्सौल : वर्ष 2015 में नेपाल के तराई इलाकों में हुए मधेस आंदोलन के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. मधेस आंदोलन के क्रम में सैकड़ों मधेसियों सहित पुलिस कर्मियों की मौत हुयी थी. इसी की याद में बुधवार की देर शाम वीरगंज के घंटाघर चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मधेस आंदोलन के क्रम में मारे गये लोगों को याद करते हुए दीप जलाये गये और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस दौरान संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के द्वारा एक सप्ताह तक शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए संघीय मधेसी गठबंधन समाजवादी फोरम के पर्सा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि बुधवार को हुई बैठक के बाद शहीद सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. एक सप्ताह तक मधेस के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम चलाकर शहीदों की याद में कार्यक्रम किये जायेंगे. मधेसी नेता श्री यादव ने बताया कि हमारी लड़ाई अभी जारी है और जब तक हम नेपाल सरकार से अपना अधिकार नहीं ले लेते हैं हमारा आंदोलन जारी है. अभी मधेस आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, केवल इसे विराम दिया गया है. मौके पर पूर्व मंत्री करीमा बेगम, शिव पटेल, निजामुदिन सम्मानी, मुन्नी श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें