कवायद . शहर की तीन सिंगल सड़कें हैं स्वीकृति की प्रतीक्षा में
Advertisement
डबल लेन होगा जानपुल पथ
कवायद . शहर की तीन सिंगल सड़कें हैं स्वीकृति की प्रतीक्षा में स्टेशन-जानपुल पथ चौड़ीकरण से शहरवासियों को जहां जाम से निजात मिलेगी, वहीं व्यावसायिक वाहनों को भी मालगोदाम व स्टेशन से सुविधा मिलेगी. मोतिहारी : नगर परिषद क्षेत्र मोतिहारी सहित 32 सिंगल सड़कों के चौड़ीकरण प्रस्ताव के तहत शहर के स्टेशन-जानपुल पथ की स्वीकृति […]
स्टेशन-जानपुल पथ चौड़ीकरण से शहरवासियों को जहां जाम से निजात मिलेगी, वहीं व्यावसायिक वाहनों को भी मालगोदाम व स्टेशन से सुविधा मिलेगी.
मोतिहारी : नगर परिषद क्षेत्र मोतिहारी सहित 32 सिंगल सड़कों के चौड़ीकरण प्रस्ताव के तहत शहर के स्टेशन-जानपुल पथ की स्वीकृति मिल गयी है.
उक्त पथ अब डबल लेन का होगा. इसके निर्माण पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस पथ के साथ एक लिंक पथ यानि डाक बंगला चौक से स्टेशन चांदमारी गुमटी को जोड़नेवाला पथ भी होगा. विभाग से मिली जानकाारी के अनुसार वर्तमान में स्टेशन-जानपुल पथ की चौड़ाई करीब10 फीट है जो चौड़ीकरण में बढ़कर सात मीटर हो जायेगी. सड़क किनारे दुकान लगानेवालों का दुकान व घर हटाया जायेगा ताकि सड़क चौड़ीकरण में कोई बाधा न हो.
विभाग की माने तो शहर में जानपुल पथ के अलावे आर्यसमाज चौक से छतौनी, हवाई अड्डा चौक से चीनी मील होते हुए बरियारपुर दुर्गा चौक , जीरो माइल से गैस गोदाम होते बसवरिया पथ आदि के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है, जिसमें अभी जानपुल पथ चौड़ीकरण प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है.
सड़क चौड़ीकरण से होंगे फायदे
सिंगल रोड होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों को साईड लेने में जो कठिनाई होती है वह दूर होगी.
क्योंकि उक्त पथ स्टेशन व माल गोदाम से बाजार समिति और व्यवसायिक मंडी हेनरी बाजार को जोड़ती है. ऐसे में व्यवसायिक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है.
इसके अलावे झील व प्रधान पथ में अक्सर जाम लगी रहती है. वैसी स्थिति में चांदमारी, बलुआ, अस्पताल क्षेत्र, बेलबनवा आदि के लोग जानपुल-स्टेशन होकर बगैर समय गंवाये घर पहुंच जायेंगे.
चौड़ीकरण पर खर्च होंगे ढाई करोड़
विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के साथ कार्य होगा शुरू
जानपुल पथ की चौड़ाई हो जायेगी सात मीटर
शहरवासियों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात
बाजर समिति व हेनरी बाजार को भी जोड़ती है उक्त सड़क
कहते हैं अधिकारी
अभी शहर के एक पथ के चौड़ीकरण प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है. विभागीय प्रक्रिया पूरी कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया जायेगाा.
एके सुमन, कार्यपालक अभियंता, पीडब्लयूडी, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement