27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर काला बिल्ला लगा करेंगे विरोध

वरिष्ठ सामाजिक नागरिक संघ के सदस्यों ने लिया निर्णय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लंबित राशि भुगतान नहीं होने से हैं नाराज रामगढ़वा : वरिष्ठ सामाजिक नागरिक संघ के सदस्यों ने प्रखंड के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लंबित राशि भुगतान नहीं होने से नाराज होकर स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह सात बजे काला बिल्ला लगाकर अहिंसात्मक […]

वरिष्ठ सामाजिक नागरिक संघ के सदस्यों ने लिया निर्णय

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लंबित राशि भुगतान नहीं होने से हैं नाराज
रामगढ़वा : वरिष्ठ सामाजिक नागरिक संघ के सदस्यों ने प्रखंड के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लंबित राशि भुगतान नहीं होने से नाराज होकर स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह सात बजे काला बिल्ला लगाकर अहिंसात्मक रूप से विरोध करने का निर्णय लिया है. इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों को भेजी गयी है. संघ के अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में विकलांग, विधवा,
वृद्धावस्था सहित अन्य प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि लाभार्थियों के बीच ग्यारह माह से वितरित नहीं की गयी है. कुछ पंचायतों में मई में तीन माह की राशि वितरित की गयी. पेंशन से बंचित असहाय वृद्ध प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इस कारण काला बिल्ला लगाकर विरोध का निर्णय लिया गया है. इसकी लिखित जानकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष, एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक तक को भेजा गया है. आवेदन पर सुभाष राम, बहादुर राम, रहमदिन मियां, अब्दुल सलाम, रामचन्द्र सिंह, हदीस मियां, तपीराम, नेक महम्मद राय सहित कई लोगों ने हस्ताक्षर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें