मधुबन (पूचं) : बिहार सरकार के नये उत्पाद कानून को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेतरिया में पत्रकारों से कहा कि शराबबंदी सरकार की अच्छी पहल है. इसकी रोकथाम के लिए लाये गये कानून में कई कमियां हैं. इस कानून के दायरे में निर्दोष भी आ जायेंगे, […]
मधुबन (पूचं) : बिहार सरकार के नये उत्पाद कानून को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेतरिया में पत्रकारों से कहा कि शराबबंदी सरकार की अच्छी पहल है. इसकी रोकथाम के लिए लाये गये कानून में कई कमियां हैं. इस कानून के दायरे में निर्दोष भी आ जायेंगे, जिन्हें जेल जाना पड़ेगा, जो उचित नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि जब परिवार का कोई सदस्य शराब पीता है, तो उसके पूरे परिवार को दोषी माना जाना कहीं से न्यायोचित नहीं है.
संविधान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा कानून कहता है कि किसी भी हालत में निर्दोष को सजा नहीं हो. इसके लिए राज्य सरकार को विचार करना चाहिए.
जिसके कारण दोषी क्यों नहीं बच जाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में शराब बंदी की वकालत करते हैं,लेकिन बिहार संचालित शराब फैक्टरियों को क्यों नहीं बंद कर रहे हैं.पूरे बिहार में शराब की तस्करी हो रही है.जब तक शराब बंद नहीं होता तब तक अपराध नहीं थमेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिये केंद्र व राज्य सरकार मिलजुल कर बिहार में बीमा योजना लागू करे, जिससे किसानों का कल्याण हो. उन्होंने सूखा एवं बाढ़ पीडि़तों के कल्याण के लिये केंद्र व राज्य सरकार काम करे. वहीं इसके स्थायी समाधान का रास्ता भी तलाशना चाहिये.कहा कि पूरे बिहार में 10 हजार स्टेट ट्यूबबेल है जिसमें करीब 3.5 लाख ट्यूबबेल बंद है.