मोतिहारी : पंचायतों में जन्म-मृत्यु दर का निबंधन कराने के लिए जिला सांख्यिकी विभाग ने तैयारी कर ली है.आंगनबाड़ी की सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्रों पर नजर रखेंगी और जन्म-मृत्यु का निबंधन करेंगी. इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. जन्म व मृत्यु के 21वें दिन तक हर हाल में निबंधन होगा और प्रमाण दिया जायेगा. इसके एवज में सेविकाओं को 20 रूपये दिये जाएंगे.जानकारी देते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सोमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि विभाग द्वारा इस बाबत एक माप दण्ड तैयार किया गया है.सभी सेविकाओं को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा़
Advertisement
जन्म व मृत्यु प्रमाण के लिए सेविकाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण
मोतिहारी : पंचायतों में जन्म-मृत्यु दर का निबंधन कराने के लिए जिला सांख्यिकी विभाग ने तैयारी कर ली है.आंगनबाड़ी की सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्रों पर नजर रखेंगी और जन्म-मृत्यु का निबंधन करेंगी. इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. जन्म व मृत्यु के 21वें दिन तक हर हाल में निबंधन होगा और प्रमाण दिया जायेगा. […]
और विभागीय नियमों की जानकारी दी जाएगी.बताया कि पहले आंगनबाडी पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.जब ये पर्यवेक्षिकाएं प्रशिक्षित हो जाएंगे तब वे अपने स्तर से प्रखण्डों में कार्यक्रम तय कर सेविकाओं को प्रशिक्षण देंगी.बताया कि पहले फेज में कल्याणपुर प्रखण्ड क्षेत्र की सेविकाओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है.
पंचायतों की उपरजिस्टार हैं सेविका
आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका पंचायतों में उप रजिस्टार की हैसियत रखती हैं. जन्म व मृत्यु के 21 वें तक निबंधन कर प्रमाण पत्र देने का पूरा अधिकार उन्हें है.21 दिनों के बाद यह मामला उनके अधिकार से बाहर चला जाता है और पंचायत सचिव के पास चला जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement