पंसस ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण
Advertisement
दो माह से राशन के अभाव में नहीं बन रहा एमडीएम
पंसस ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण उपस्थिति से दोगुनी हाजिरी बनाने का मामला उजागर बंजरिया : प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों सरकारी नियमों का खूब अवहेलना हो रही है. शिक्षक अपने मर्जी से विद्यालय आते हैं और जब मन हुआ छुट्टी कर घर चले जाते हैं. बच्चों की पढ़ाई हो या […]
उपस्थिति से दोगुनी हाजिरी बनाने का मामला उजागर
बंजरिया : प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों सरकारी नियमों का खूब अवहेलना हो रही है. शिक्षक अपने मर्जी से विद्यालय आते हैं और जब मन हुआ छुट्टी कर घर चले जाते हैं. बच्चों की पढ़ाई हो या नहीं यह उनके लिए मायने नहीं रखता है. उनका वेतन समय पर मिलना चाहिए. गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य डॉ पीपी रंजन ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय आमवा तुरहा टोला वार्ड नंबर आठ व नौ के शिक्षक 2.30 बजे ही छुट्टी कर घर चले गये थे.
ग्रामीण सुरेश साह, कन्हैया साह ने बताया कि दो माह से राशन नहीं होने के कारण बच्चों को एमडीएम नहीं मिल रहा है. वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में भी दो माह से राशन का अभाव है. आमवा की रसाईया सबिता देवी, संगीता देवी, तेजी देवी, सुमित्रा देवी व सबिता देवी ने बताया कि बच्चों को भोजन पूरा नहीं दिया जाता है. विरोध करने पर हटा देने की धमकी दी जाती है. वहीं मध्य विद्यालय सिसवा में बच्चों की उपस्थिति से दो गुणा ज्यादा हाजिरी बनायी गयी थी.
ग्रामीणों ने बताया कि नवंबर माह में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के जांच के बाद दो माह तक सब ठीक रहा, परंतु फिर से पुराना स्थिति कायम हो गयी है. एमडीएम प्रभारी राकेश कुमार भी क्षेत्र में नहीं जाते हैं. डाॅ रंजन ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कहीं. वहीं पूछने पर एमडीएम प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement