मोतिहारी : ढाका के हरुहानी गांव के रहनेवाले वकील अहमद के नाम पर एक-दो नहीं बल्कि तीन पासपोर्ट जारी हुए हैं. तीनों पासपोर्ट एक ही पते पर जारी किये गये हैं. इसका खुलासा होने के बाद से हड़कंप है और स्पेशल ब्रांच के एडीजी के निर्देश पर जांच शुरू हो गयी है. जांच के लिए दस बिंदु तय किये गये हैं.
Advertisement
ढाका के वकील अहमद के नाम तीन पासपोर्ट
मोतिहारी : ढाका के हरुहानी गांव के रहनेवाले वकील अहमद के नाम पर एक-दो नहीं बल्कि तीन पासपोर्ट जारी हुए हैं. तीनों पासपोर्ट एक ही पते पर जारी किये गये हैं. इसका खुलासा होने के बाद से हड़कंप है और स्पेशल ब्रांच के एडीजी के निर्देश पर जांच शुरू हो गयी है. जांच के लिए […]
वकील अहमद के नाम से पहला पासपोर्ट अगस्त 2007 में जारी हुआ था. इसके बाद इसी साल में 17 मार्च को दूसरा और 28 अप्रैल को तीसरा पासपोर्ट जारी किया गया. पहले पासपोर्ट की वैद्यता अगले साल यानी 2017 में पूरी हो रही है. उससे पहले ही दो पासपोर्ट जारी होने की बात सामने आयी, तो मामले की जांच शुरू हो गयी है.
खुफिया विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें चौकानेवाला तथ्य ये है कि वकील अहमद के बारे में कहा जा रहा है कि वो 2013 से विदेश यात्र है. जांच अधिकारी जब उससे फोन पर संपर्क करते हैं, तो वह सही जानकारी नहीं देता है. वह कभी
खुद को थाइलैंड की यात्र पर बताता है, तो कभी सउदी में होने की बात कह रहा है.
ढाका के वकील
वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि वकील स्कूल खोलने के लिए चंदा जुटाने के लिए विदेश गया हुआ है.
किसने किया आवेदन, किसने की जांच
वकील अहमद जब 2013 से विदेश यात्र पर है, तो उसके नाम पर किसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया और किस अधिकारी की ओर से जांच की गयी, जिसने वकील अहमद का सत्यापन किया. साथ ही पासपोर्ट कार्यालय में किसने वकील अहमद की जांच की, क्योंकि वहां पर फोटो खिचता है. उसके बाद ओरिजनल कागजों की जांच की जाती है. संबंधित व्यक्ति से अधिकारी मुलाकात कर जानकारी लेते हैं, तब ही पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है.
फंस सकते हैं कई कर्मी व अधिकारी
वकील अहमद के नाम पर जिस तरह से तीन पासपोर्ट जारी हो गये हैं. इनमें से दो का 40 दिन के अंतर पर जारी होना मामले में लापरवाही की बात कहता है. इसमें जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की संलिप्तता सामने आयेगी, उस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
शुरू हो गयी है जांच
स्पेशल ब्रांच के एडीजी की ओर से जारी हुआ जांच का आदेश
इसी साल 40 दिन के अंतर पर जारी हुए दो पासपोर्ट
2007 में जारी हुआ था वकील
का पहला पासपोर्ट
– 2013 से विदेश यात्रा पर है वकील अहमद
वकील के नाम जारी पासपोर्ट
1. जी-4465699-इश्यू 9.8.2007 से 8.8.17 तक मान्य
2. एन-8849018-इश्यू 17.3.16 से 16.3.26 तक मान्य
3. एन-9368261-इश्यू 28.4.16 से 27.4.26 तक मान्य
एक व्यक्ति को तीन पासपोर्ट जारी होना गंभीर मामला है. इसकी बिंदुवार जांच सिकरहना डीएसपी के कराकर दोषी पाये जानेवाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पंकज रावत, प्रभारी एसपी सह सदर डीएसपी, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement