27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिल एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

त्योहार. ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जुटे हजारों लोग मोतिहारी : माह-ए-रमजान के अलविदा होने के साथ गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया. जगह-जगह ईदगाह एवं मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. जमात में नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल ईद […]

त्योहार. ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जुटे हजारों लोग

मोतिहारी : माह-ए-रमजान के अलविदा होने के साथ गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया. जगह-जगह ईदगाह एवं मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. जमात में नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल ईद का मुबारकवाद दी. सदर सहित पूरे जिले में ईद का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शहर के मठिया स्थित सदर ईदगाह में नमाज को हजारों की संख्या में लोग जुटे. बड़ी जमात के बीच ईद की नमाज अदा की गयी. जमा मसजिद के इमाम करी जलालूदिन कासमी ने ईद की नमाज खिताब करायी. मौके पर एसपी जितेंद्र राणा, डीडीसी सुनील कुमार यादव, सदर एसडीओ रजनीश लाल, डीएसपी पंकज रावत मौजूद थे.
नगर विधायक हुए शामिल : शहर के मठिया ईदगाह में ईद की नमाज के मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, नप उप मुख्य पार्षद मोहब्बुल हक, राजद नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव, राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, भाजपा नेत्री सह शांति समिति प्रवक्ता बिंटी शर्मा सहित अन्य दल के नेता व प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकवाद दी.
सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम : ईदगाह में नमाजियों की जुटी हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने में तैनात पुलिस बल लगे रहे. सुरक्षा को लेकर मुख्य पथ में अलग-अलग जगहों पर जवान मुस्तैदी से तैनात रहे. दंडाधिकारी की तैनाती में पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाल रखे थे. पर्व को लेकर मुख्य मार्ग से वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी. भीड़ नियंत्रण को ईदगाह के मुख्य प्रवेश द्वार पर बारकेटिंग किया गया था.
स्टॉल लगा बांटी गयी सेवइयां : शांति समिति के तत्वावधान में ईदगाह के समीप नमाजियों के लिए पेयजल एवं खानपान की व्यवस्था की गयी थी. समिति के अध्यक्ष डॉ परवेज की देखरेख में ईद पर्व पर लोगों में सेवइयां बांटी गयी. मौके पर शांति समिति के संयोजक धर्मवीर प्रसाद मौजूद थे.
पहाड़पुर . पूरे प्रखंड में ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. सुबह आठ बजे से ईदगाहों में ईद का नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मिठाइयां बांटी गयी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय, जमादार हेमंत कुमार शर्मा, दंडाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव, थाना क्षेत्रों में पूरे दिन गश्त लगाते रहे. वहीं, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी थी. हरसिद्धि. प्रखंड क्षेत्र पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया.
सभी अतिसंवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था किया गया है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पेट्रोलिंग करते नजर आये तथा मुसलमान भाइयों को गले मिले और मिठाइयां खाये और ईद की बधाई दी. कल्याणपुर. ईद पर्व प्रखंड क्षेत्र के पूरे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण मनाया गया. पुलिस भी चौकस दिखी. लोग एक घर से दूसरे घर जाकर ईद की मुबारक बाद देते नजर आये.
पताही . प्रखंड क्षेत्र में ईद का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया.
सुबह से मुसलिम समाज के बड़े-बूढ़े व बच्चे तैयार होकर ईदगाह की ओर जाते दिखे और वहां पहुंच ईद की नवाज अदा की. वहीं, प्रखंड के सभी ईदगाहों पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार द्वारा चौकिदारों कि प्रतिनियुक्ति की गयी थी. साथ ही क्षेत्र में पुलिस गश्त करती रही. केसरिया. प्रखंड क्षेत्र के मेला गाछी, बथना, बैरिया, कुंडवा समेत सभी ईदगाहों में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर जदयू नेता वसील अहमद खां, मोहम्मद हासिम खान, लोजपा अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक, राजद नेता मोहम्मद असलम, सरपंच मोहम्मद नन्हे, साजिद खान, गुड्डू खान ने नमाज अदा की.
सुगौली. पूरे थाना क्षेत्र में मुसलिम का पर्व ईद शांतिपूर्वक मनाया गया. सुबह में मसजिदों में नमाज अदा कर मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. गले मिले और सेवइयां बांटी. वही शांति पूर्वक पर्व को संपन्न कराने में स्थानीय पुलिस के साथ बीडीओ रमनसिंह, सीओ बद्री गुप्ता लगे रहे. संग्रामपुर. ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के इजरा, संग्रामपुर, घसियार परती पर दोनों दरियापुर जलहां तथा भवानीपुर के ईदगाहों में नमाज अदा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें