मोतिहारी : शहर का कुंआरी देवी चौक मंगलवार सुबह रणक्षेत्र में बदल गया. बड़हरवा के सैकड़ों ग्रामीण हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे, इसके बाद दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट शुरू कर दी. दुकान से टेबल व कुरसी निकाल पर फूंक डाला. विरोध करने पर रोड़ेबाजी व फायरिंग की. घटना से आक्रोशित सुरहां के सैकड़ों ग्रामीण भी पहुंचे गये. दोनों तरफ
Advertisement
कुंआरी देवी चौक पर हंगामा, दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी
मोतिहारी : शहर का कुंआरी देवी चौक मंगलवार सुबह रणक्षेत्र में बदल गया. बड़हरवा के सैकड़ों ग्रामीण हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे, इसके बाद दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट शुरू कर दी. दुकान से टेबल व कुरसी निकाल पर फूंक डाला. विरोध करने पर रोड़ेबाजी व फायरिंग की. घटना से आक्रोशित सुरहां के सैकड़ों […]
देखें पेज छह भी
कुआंरी देवी चौक
से जमकर रोड़ेबाजी हुई. फोटोग्राफी करने पहुंचे एक हिंदी दैनिक के छायाकार को बंधक बना लिया गया. मोबाइल, कैमरा व पॉकेट से रुपये छीन लिया गया. सूचना पर सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, मुफस्सिल इंस्पेक्टर सतीशचंद्र माधव व नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार के अलावे चार थाने की पुलिस ने पहुंच ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया. घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.
बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को लेकर दोनों गांवों के बीच तनाव चल रहा था.
दोनों गांव रामगढ़वा पंचायत में पड़ता है. विवाद सोमवार शाम से शुरू हुआ, जो मंगलवार सुबह भयावह रूप ले लिया. घटना को लेकर नगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. सोमवार शाम की घटना को लेकर पहली प्राथमिकी सुरहा के महेश कुमार ने दर्ज करायी है. उसने बताया है कि गोढ़वा से अपनी मोबाइल दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान कुंआरी देवी चौक पर बड़हरवा के महानंद सहनी, संजय यादव व संजय मिश्रा सहित दो अज्ञात लोग सुरहा के राजन प्रसाद व विवेक कुमार को सड़क पर पटक पीट रहे थे. बीच-बचाव करने गया, तो चाकू मार घायल कर दिया.
घटना की खबर मिलने पर ग्रामीण पहुंचे, तो बाइक छोड़ सभी फरार हो गये. वहीं, छायाकार ने भी महानंद सहनी सहित अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि चाकूबाजी के आरोपित संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को कुंआरी देवी चौक पर पत्थरबाजी, आगजनी व सड़क जाम को लेकर पुलिस के तरफ से प्राथमिकी दर्ज होगी.
कोट–
उत्पात मचानेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. वीडियो फुटेज से पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. नगर इंस्पेक्टर व मुफस्सिल थानाध्यक्ष को महानंद सहनी सहित चिह्नित अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.
जितेंद्र राणा, एसपी
पंचायत चुनाव की रंजिश में भिड़े बड़हरवा व सुरहां के ग्रामीण
दोनों तरफ से रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग घायल, पुलिस ने पहुंच खदेड़ा
फोटोग्राफी करने गये छायाकार को बनाया बंधक, कैमरा व पैसे छीने
सुरहां के ग्रामीण बड़हरवा के लोगों पर लगा रहे फायरिंग का आरोप
नगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज,
एक आरोपित गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement