मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत एक गांव में शौच करने गयी महिला के साथ छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर उसको बेरहमी से पीटा गया. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि शौच करने सरेह में गयी थी.
इस दौरान ग्रामीण गणेश राम, धनेश राम व प्रमोद राम ने घेर लिया. चाकू का भय दिखा छेड़खानी की. विरोध करने पर अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा. महिला गर्भवती है. आरोपियों ने पटक कर उसके पेट पर लात-मुक्का से मारा. केस करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.