मोतिहारी : सत्याग्रह एक्सप्रेस से तस्करी के विदेशी गोल्ड सहित एक तस्कर पकड़ा गया है. मोतिहारी एवं बेतिया कस्टम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तस्कर सुखलाल साह को बेतिया रेलवे स्टेशन से पकड़ा. वह नकरदेई थाना के बरवा गांव का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से 97 व 94 ग्राम गोल्ड […]
मोतिहारी : सत्याग्रह एक्सप्रेस से तस्करी के विदेशी गोल्ड सहित एक तस्कर पकड़ा गया है. मोतिहारी एवं बेतिया कस्टम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तस्कर सुखलाल साह को बेतिया रेलवे स्टेशन से पकड़ा. वह नकरदेई थाना के बरवा गांव का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से 97 व 94 ग्राम गोल्ड बिस्कुट का दो कट्पीस बरामद हुआ है. इसकी कीमत छह लाख रुपये आंकी गयी है.
इसकी पुष्टि मोतिहारी कस्टम डिप्टी कमिश्नर पवन कुमार ने की. बताया कि गुरुवार को रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस से तस्कर सुखलाल को विदेशी सोना के साथ पकड़ा गया. सोना को वह अपने मलद्वार में छुपा रखा था.
सूचना पक्का होने के कारण तलाशी के दौरान सोना बरामद कर लिया गया. पूछताछ में तस्कर ने गोल्ड तस्करी से जुड़े सिडिंकेट का खुलासा किया है. इसके आधार पर कस्टम टीम आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि मामले में सुखलाल के विरुद्ध कस्टम अधिनियम के तहत स्मॉग्लिंग की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
वहीं बांड पर उसे छोड़ा जायेगा. छापेमारी टीम में कस्टम मोतिहारी के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, रक्सौल के अधीक्षक सरिता कुमारी, एचपी वर्णवाल, संत लाल, निरीक्षक अभिषेक कमल, बेतिया के अधीक्षक पॉली जैकब, निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह व हेड कांस्टेबल विजय सिंह व अशोक चौधरी शामिल थे.
गोरखपुर में करना था डिलेवर : सत्याग्रह एक्सप्रेस से बरामद सोना को तस्कर रक्सौल से रिसीव कर गोरखपुर ले जा रहा था. गोरखपुर में सोना की डिलेवरी करनी थी. पूछताछ में सुखलाल ने खुलासा किया है कि इसके पहले वह तीन खेप तस्करी का सोना पहुंचा चुका है. इस कैरिंग के काम के लिए प्रति खेप उसे एक हजार रुपया मजदूरी मिलती है.
रक्सौल स्वर्ण व्यवसायी से जुड़ा है तार : पूछताछ में पकड़ा गया तस्कर सुखलाल ने रक्सौल के स्वर्णकार अमर किशोर प्रसाद के नाम का खुलासा किया है. अमर किशोर का रक्सौल पटेल नगर में राज लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की दुकान है. कस्टम टीम तस्कर से स्वर्ण व्यवसायी के संबंधों की छानबीन कर रही है. तस्कर के पास से बरामद मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है. वही अमर किशोर के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल की सीडीआर निकाल जांच किया जायेगा.
व्यवसायी के रक्सौल प्रतिष्ठान पर छाप : सोना बरामदगी मामले में मोतिहारी, बेतिया व रक्सौल कस्टम टीम ने शुक्रवार को रक्सौल स्थित स्वर्ण व्यवसायी अमर नाथ के ठिकानों पर छापेमारी किया. इस दौरान कस्टम की अलग-अलग टीम ने व्यवसायी के घर एवं पटेल नगर स्थित राज लक्ष्मी ज्वेर्ल्स की दुकान में एक ही समय पर छापा मारा. दोनों जगहों से किसी तरह की आपतीजनक सामान नहीं मिला. कस्टम टीम ने दुकान से कुछ कागजात जब्त किया है. डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार ने बताया कि जब्त कागजातों का अध्ययन किया जा रहा है.