दुस्साहस. जमीन कब्जा करने गये थे लोग
रक्सौल : चार डिसमिल जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर गुरुवार को फायरिंग से रक्सौल दहल गया. हालांकि एसडीपीओ राकेश कुमार की बहादुरी से कब्जा दिलानेवाले कामयाब नहीं हो पाये.
रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद की मामले में भूमिका संदिग्ध रही है, वे जानकारी के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे. बाद में पहुंचे, तो लोगों ने उनकी जम कर पिटाई कर दी. इधर, डीएसपी ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सात हथियार व एक सौ गोलियां बरामद की गयी हैं. लाखों की घड़ी भी मौके से बरामद हुई है.
इंस्पेक्टर को पीटा : अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद घटनास्थल पहुंचे, तो लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने इंस्पेक्टर पर अपना गुस्सा निकाला और उनकी जम कर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजद नेता सुरेश यादव घटना स्थल पहुंचे, तो उन्होंने भी इंस्पेक्टर पर अपना गुस्सा निकाला और दोनों के बीच बकझक हुई.
इनकी हुई गिरफ्तारी
किसलय कुमार, बिहटा, पटना
दिलीप सिंह, बुद्धा कॉलोनी, पटना
विपिन शर्मा, राजा बाजार, पटना
चंदन वर्मा, बुद्धा कॉलोनी, पटना
राजेश कुमार, बुद्धा कॉलोनी, पटना
अबी कुरैशी, दानापुर, पटना
रवीश कुमार, जनवारा, पटना
संदीप पटेल, पाटलिपुत्र, पटना
हरेंद्र पांडेय, सबलपुर, छपरा
अमर प्रताप सिंह, रसुलपुर, छपरा
रितुराज, जियकशुन बीघा, जहानाबाद
रामजतन सिंह, रसलपुर, शेखपुरा