मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत मठिया तुरहापट्टी में चोरों ने रितेश कुमार के घर का ताला तोड़ नकद, आभूषण, लैपटॉप सहित करीब एक लाख की संपत्ति गायब कर दी. श्री कुमार अरवल जिला के सिपाह गांव के रहने वाले हैं. मठिया तुरहापट्टी में अमरेंद्र कुमार के मकान में किराया पर रहते हैं.
घटना को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि घर में ताला बंद कर अवरल चले गये थे. इस दौरान चोरों ने ताला तोड़ 30 हजार का आभूषण, सात हजार नकद, एक लैपटॉप, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान गायब कर दिया. मकान मालिक ने फोन से घटना की सूचना दी. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. श्री कुमार आइडीया कंपनी के टावर मेंटनेंस का काम देखते हैं.
श्यामपुर में मारपीट आधा दर्जन घायल
सिकरहना. ढाका थाना के श्यामपुर गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में पंसस प्रत्याशी जय प्रकाश यादव भी शामिल है. उन्हें गंभीर चोट आयी और बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार राम प्रताप राय व हंस लाल राय समर्थकों के बीच रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों से राम प्रताप राय, जय प्रकाश यादव, मंजय यादव, नागेंद्र यादव, लालबाबू यादव सुरेंद्र राय घायल हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी व एक को पटना भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैसे पुलिस को किसी गुट के द्वारा लिखित सूचना नहीं दी गयी है. घटना को लोग चुनावी रंजिस से जोड़कर भी देख रहे हैं.