कहा, केंद्र व राज्य सरकार के बीच नहीं है बेहतर समन्वय
शीघ्र पढ़ाई शुरू नहीं हुई तो रक्सौल में होगी आर्थिक नाकेबंदी
मोतिहारी : केंद्रीय विश्वविद्यालय के संचालन में हो रही देरी पर चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा एक और आंदोलन करेगा. इस बाबत एक कार्य योजना तैयार कर ली गयी है और इसकी शुरुआत चार मई को गांधी चौक पर कैंडील जलाकर की जायेगी.
गांधी संग्रहालय में मंगलवार को आहूत प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए मोर्चा के अध्यक्ष रायसुंदर देव शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के बीच अहम की लड़ाई चल रही है. इसका नुकसान चंपारण वासियों को झेलना पड़ रहा है. कहा कि शीघ्र ही पढ़ाई नहीं शुरू हुई तो जनजागरण अभियान चलाया जायेगा और रक्सौल में आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. कहा कि एक लंबी लड़ाई के बाद विश्वविद्यालय की स्वीकृति तो मिली, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बावजूद पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की, लेकिन राज्य सरकार को उदासीन बताते हुए कहा कि मोतिहारी में तीन-तीन स्थल होने के बावजूद पढ़ाई शुरू नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है. काफी दबाव के बाद महात्मा गांधी के नाम से सदन ने खुलने की स्वीकृति दी और सत्याग्रह वर्ष में पढ़ाई शुरू हो जाती तो काफी सुखद होता. कहा कि शहर में कोई ऐसी निजी जमीन नहीं है जहां विश्वविद्यालय की शुरुआत हो सके. मौके पर मोर्चा के महासचिव साजिद रजा, गुलरेज शहजाद, अब्दुल हमीद कैप्टन, बबन कुशवाहा, गांधी भक्त तारकेश्वर प्रसाद व विनय उपाध्याय उपस्थित थे.