Advertisement
चंपारण की भूमि को नमन करने का मिला सुअवसर : राज्यपाल
तोहफा. आधुनिक सुविधाओं वाले सत्याग्रह शताब्दी पार्क का िकया उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ने गांवों को गांधी ग्राम बनाने का रखा लक्ष्य मोतिहारी : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि चंपारण की भूमि को नमन करने का जो मौका मिला है उसे हमेशा याद रखेंगे. कहा कि इसी मिट्टी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी […]
तोहफा. आधुनिक सुविधाओं वाले सत्याग्रह शताब्दी पार्क का िकया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ने गांवों को गांधी ग्राम बनाने का रखा लक्ष्य
मोतिहारी : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि चंपारण की भूमि को नमन करने का जो मौका मिला है उसे हमेशा याद रखेंगे. कहा कि इसी मिट्टी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन की नींव रखी थी और देश आजाद हुआ था.
राज्यपाल श्री कोविंद शुक्रवार को सत्याग्रह शताब्दी पार्क के उद्घाटन के बाद एसएनएस काॅलेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि स्वाधीनता आंदोलन को जब याद किया जाता है तो सबसे पहले चंपारण का नाम लिया जाता है.
मौके पर मौजूद भारत सरकार के केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी को बापूधाम व गांधीधाम बनाने पर जोर दिया और इसके लिए एक वर्ष का समय निर्धारित काम करने की अपील की. कहा कि जिस गांवों में गांधी गये थे उस गांवों में विशेष काम करने की जरूरत है.
मंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार गांवों पर विशेष ध्यान दे रही है. जबतक गांवों का विकास नहीं होगा तब तक विकसित राष्ट्र की बातें करना बेमानी होगी. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि बुनियादी विद्यालयों की बेहतरी के साथ सरकार जैविक खेती, हर घर को बिजली, गरीबों के लिए मुद्रा योजना, सिंचाई योजना आदि चला रही है, ताकि गांवों का विकास हो सके. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक खां व अमरेंद्र सिंह ने किया. इससे पूर्व राज्यपाल ने पार्क का उद्घाटन किया और उसका जायजा लिया. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे.
11.01 बजे मोतिहारी पहुंचे राज्यपाल
राज्यपाल रामनाथ कोविंद 11 बजकर एक मिनट पर हेलीकैप्टर से मोतिहारी पहुंचे. पुलिस लाइन में हेलीपेड बना हुआ था. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह भी राज्यपाल के साथ थे. पुलिस लाइन में राज्यपाल को गॉड आॅफ ऑनर दिया गया. 11 बजकर आठ मिनट पर राज्यपाल गांधी उद्यान पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. 11.09 बजे राज्यपाल ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये.
मुस्तैद रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
राज्यपाल के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी तत्पर रही है. राज्यपाल के काफिला के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस 1099 रहा. इस एंबुलेंस में फिजिसियन चिकित्सक डाॅ अवधेश कुमार तथा सर्जन डाॅ ए कमाल के अतिरिक्त पारा मेडिकल के कर्मचारी मौजूद थे.
अस्पताल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस दौरान सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात रहे. हर विपरीत परिस्थिति से निबटने को तैयार थे. वहीं, कार्यक्रम स्थल सत्याग्रह शताब्दी पार्क के पास 108 नंबर की एंबुलेंस खड़ी की गयी थी. यह एंबुलेंस पीपराकोठी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार के देख-रेख में खड़ी थी. पांच ऐसे सिपाहियों को रखा गया था जो तत्काल ब्लड उपलब्ध करा सके. वहीं, समाहरणालय में आयोजित भोज के जांच पड़ताल के लिए डाॅ निर्भय कुमार सिंह को रखा गया था, ताकि कहीं कोई चूक न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement