27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग का तांडव जारी 66 घर हुए राख

दो लोग झुलसे, लाखों की संपत्ति को पहुंचा नुकसान तेज पछुआ हवा के कारण हो रही ज्यादा बरबादी गोविंदगंज : क्षेत्र के नवादा पंचायत के गोला अहीर टोली में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग से लगभग 24 घर स्वाहा व आधा दर्जन मवेशी सहित लाखों की परिसंपत्ति जल कर खाक हो गयी. पीड़ितों में […]

दो लोग झुलसे, लाखों की संपत्ति को पहुंचा नुकसान

तेज पछुआ हवा के कारण हो रही ज्यादा बरबादी

गोविंदगंज : क्षेत्र के नवादा पंचायत के गोला अहीर टोली में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग से लगभग 24 घर स्वाहा व आधा दर्जन मवेशी सहित लाखों की परिसंपत्ति जल कर खाक हो गयी.

पीड़ितों में हर देव यादव, बुधन यादव, वीर बहादुर यादव, बुटायी यादव, रामरीत यादव, नगीना, वकील, विमल, लगनदेव यादव, त्रिलोकी यादव, भुअर यादव, मनोज चौधरी, हीरालाल यादव, राम सिंह चौधरी, व विजयी यादव के घर में रखा कपड़ा, अनाज, बरतन, आभूषण, नगद, साइकिल आदि सामग्री देखते ही देखते जल कर खाक हो गयी. वहीं, आग बुझाने के क्रम में राज देव यादव बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. जख्मी को इलाज के लिए अरेराज अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज कराया जा रहा है. घटना दोपहर लगभग एक बजे की बतायी जा रही है. जहां 3.30 बजे तक अग्निशामक वाहन मौके पर नहीं पहुंचा था. इससे ग्रामीणों व पीड़ितों में काफी आक्रोश है.

वहीं, बभनौली पंचायत के लोग पहले लगी आग की कहर से निकले भी नहीं थे कि बुधवार की सुबह फिर आग लग गयी. इसमें देखते ही देखते आठ घर जलकर खाक हो गयी. पीड़ितों में जंगबहादुर सहनी, धनीलाल सहनी, अमरजीत सहनी, शत्रुघ्न सहनी, छोटेलाल सहनी, ज्योतिक सहनी व लोटन सहनी अपने आप को संभालते तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया. आग ही खबर मिलते ही ग्रामीणों व सहायता के लिए बगल गांव से पहुंचे लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मुखिया वेद प्रकाश उर्फ हर्षवर्द्धन ने आठ घर जलने की बात बतायी. वहीं, अंचलाधिकारी रघुनाथ तिवारी ने तीन से चार घरों के ही जलने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि तेज पछुआ हवा के कारण ज्यादा बरबादी हो रही है.

मधुबन. थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव में मंगलवार की रात्रि अचानक लगी आग से आठ घर जलकर राख हो गये. इस दौरान घर में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति स्वाहा हो गयी. ग्रामीणों व अनुमंडल मुख्यालय से पहुंची अग्निशामक से देर रात्रि आग पर काबू पाया गया.

बताया जाता है कि गांव के मेघनाथ पासवान, इंदु देवी, रतन पासवान, धनराज सहनी, पप्पू पासवान, ललिता देवी, हीरालाल साह आदि के घर में रखे अनाज, बरतन बिछावन सहित अनुमानित मूल्य करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित आठ परिवारों के बीच 9800 सौ की दर से सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. मौके पर पहुंच एसडीओ शैलेश कुमार ने पहुंच कर अग्निपीड़ितों का हाल चाल पूछ कर स्थिति का जायजा लिया.

संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के बरियरिया टोला राज पंचायत अंतर्गत राजपुर पोखरा टोला में मंगलवार की रात लगी आग में एक व्यक्ति का घर जल गया. आग की लौ देखते ही ग्रामीण एकत्र हो गये. उन्होंने आग पर काबू पाने व आगे बढ़ने से रोकने की पूरी कोशिश की और कामयाब हुए.

राजपुर निवासी भुवन महतो का अनाज कपड़ा सहित बेअी के गौना का गहना, अन्य समाग्री जल कर राख हो गया. सीओ अभय कुमार ने बताया कि अग्नि प्रभावित स्थल की जांच की जा चुकी है. पीड़ित परिवार को 6000 रुपये दिया जा रहा है, बाकी चेक के रूप में दिया जायेगा.

कोटवा. प्रखंड क्षेत्र के जसौली पट्टी गांव में अचानक लगी आग से एक घर जल गया. घटना में अमरेंद्र कुमार झा का आठ वर्षीय पुत्र सागर झुलस गया, जिसको उपचार के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सीओ कौशल कुमार ने इसकी पुष्टि की.

रामगढ़वा. बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली टोला में अचानक हुई अगलगी की घटना में करीब 12 लोगों का घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने भी स्थिति नियंत्रण में सहयोग किया. पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि दिन के दो बजे के आस-पास आग लग गयी.

जो देखते विकराल रूप धारण कर लिया. जिसमें मुन्नी महतो, भिर्गून महतो, रामप्रवेश महतो, अमीरी महतो, कांती देवी, सोना सिंह, मुन्ना सिंह, पंचम सिंह, अजीत सिंह, रामजन्म सिंह, पाना देवी का घर जलकर राख हो गया है. अगलगी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. घटना में हजारों के नुकसान की संभावना जतायी गयी है.

चकिया. थाना क्षेत्र के शेखी चकिया गांव में आग लगने से चार व्यक्तियों के घर जल गये. जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य परवेज आलम उर्फ चुन्नू ने बताया कि बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से उक्त गांव के समशुल अंसारी, साबिर अंसारी, रईफ अंसारी व मुन्ना के घर व उसमें रखे सामान राख हो गये. वहीं, घर में रखे राशन, कपड़ा, पलंग व अन्य घरेलू सामान सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही चकिया अग्निशमन दस्ता ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.

डुमरियाघाट . थाना क्षेत्र के हुसैन जलवा टोली गांव में लगी भीषण आग से छह घर जल कर खाक हो गये. घटना के संबंध में बतलाया जाता है कि बुधवार के दोपहर उठी तेज पछुआ हवा में हबीब अंसारी के घर बनायी जा रही खाना से अचानक आग लग गयी जो देखते ही देखते मोल्लाह अंसारी,

अब्बास अंसारी जलील अंसारी, अलीराज अंसारी के घर को अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर में रखे राशन, फर्निचर, बरतन, बिछावन सहित हजारों की संपत्ति सज कर नष्ट हो गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीण व चकिया से बुलाई गयी फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी मशक्कत कर आग पर काबू पायी गयी. इस तरह जलवा टोली के ग्रामीणों को लगातार दूसरे दिन भी मजबूरन अग्नि तांडव का सामना करना पड़ा.

चिरैया. थाना क्षत्र के अहिरौलिया गाव में आग लगने से बुधवार को दो घर व एक मवेशी जल गया. आग से योगेन्द्र सिंह व शिवजी सिंह की घर जल कर राख हो गयी .सीओ मो रेयाज ने बताया कि सीआइ को जांच के लिए भेजा गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें