रक्सौल : गुरुवार की सुबह अनुमंडल के भेलाही ओपी में तैनात पुलिस के दो जवानों ने भेलाही पश्चिम टोले में महिला के साथ बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया़ जानकारी के अनुसार, भेलाही पश्चिम टोला निवासी अनामिका देवी (काल्पनिक नाम) व अन्य के साथ भेलाही ओपी में तैनात मुन्ना सिंह व विनोद चौधरी ने बदसलूकी की.
महिलाओं के विरोध पर नशे में धुत जवानों के द्वारा गाली-गलौज की गयी. इस दौरान महिलाओं के हो-हल्ला मचाने के बाद स्थानीय लोग जमा हो गये व जवानों को घेर लिया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने भेलाही ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. महिला का आरोप है कि जवानों ने उसके साथ शराब के नशे में बदसलूकी की है.